फरीदाबाद.
प्रतिभा किसी की मोहताज हो। इसके लिए ही हरियाणा शिक्षा विभाग (खेल) ने एक
नया कदम उठाया है। इसके लिए स्कूलों से आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं
को आगे लाकर बेहतर बनाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत प्रदेश के हर जिले
के स्कूल को दो खेल में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया गया है, जिला
फरीदाबाद-पलवल में भी इसके तहत स्कूलों को आदेश पारित कर दिए गए हैं।
स्कूलों को भाग लेने वाले बच्चों के पात्रता फॉर्म जिला शिक्षा अधिकारी
कार्यालय में स्पोर्ट्स फंड के साथ 25 जुलाई तक जमा कराने होंगे।
राज्यस्तरीयस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए भेजेगा विभाग
जिलाशिक्षा विभाग जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में जीतने वाले खिलाड़ियों को स्कूल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजेगा, जो भी खिलाड़ी जिलास्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसे जिला खेल विभाग के कोचों से विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। यही नहीं उस बच्चे को खेल विभाग में प्रशिक्षण के अलावा आगे खेल विभाग की भी दूसरी प्रतियोगिताओं में भी भेजने की जिम्मेदारी वह स्कूल की लगाएगा, जिसमें बच्चा पढ़ता होगा। इसके लिए खेल विभाग के साथ तालमेल रखा जाएगा। स्कूल स्तर पर 26 जुलाई को फुटबॉल-हॉकी के लिए ट्रॉयल सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में कराया जा रहा है। इसके बाद 1 अगस्त से ब्लॉक जिलास्तर पर प्रतियोगिताओं की शुरूआत कर दी जाएगी।
स्कूल
की जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में किया
जाएगा। ब्लॉक स्तर पर 1 अगस्त से प्रतियोगिताओं की शुरूआत हो जाएगी। जबकि
24 अगस्त तक यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएंगी। पहले चरण में ब्लॉक स्तर
की प्रतियोगिताएं 1 से 4 अगस्त तक और फिर 18 अगस्त से जिलास्तर की
प्रतियोगिताएं होंगी। ये प्रतियोगिताएं अंडर-14, 17 19 आयुवर्ग में
लड़के-लड़कियों दोनों की होंगी।