; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जेबीटी ने मांगी नियुक्ति, पड़ गए डंडे, हुई पानी की बौछार

जागरण संवाददाता, पंचकूला : चयनित जेबीटी को नियुक्ति पत्र मांगने के एवज में पुलिस के डंडे और पानी की बौछारें मिलीं। रविवार को हजारों जेबीटी ने ज्वाइनिंग की मांग को लेकर नियुक्ति अधिकार रैली निकाली। चयनित सभी जेबीटी पंचकूला में इकट्ठा हुए और सरकार से नियुक्ति पत्र मांगे लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें छोड़ीं और लाठीचार्ज भी किया।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी जेबीटी में नोकझोंक भी हुई। जेबीटी का 56 दिन से पंचकूला में महापड़ाव चल रहा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी मुकुल कुमार ने धरनास्थल पर आकर शिक्षकों को भरोसा दिया कि उनकी मांगों का हल जल्द निकाला जाएगा। रविवार को जेबीटी ने धरनास्थल से चंडीगढ़ की ओर कूच किया। भारी संख्या में पुलिस बल भी इनके साथ चल रहा था। जैसे ही जेबीटी पंचकूला-चंडीगढ़ के बॉर्डर पहुंचे, तो इन्हें चंडीगढ़ पुलिस ने रोक लिया। जेबीटी ने जैसे ही पुलिस की बैरीकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया तो चंडीगढ़ पुलिस ने वाटर कैनन से शिक्षकों पर पानी की बौछारे शुरू कर दीं, जिसके बाद शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ जेबीटी ने जब बैरीकेड पर चढ़ने की कोशिश की, तो उन पर भी लाठियां बरसाई।
आश्वासन से काम नहीं चलेगा : शर्मा
पात्र अध्यापक संघ 12736 के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि नवचयनित जेबीटी की नियुक्ति के लिए महापड़ाव चल रहा है। आज पूरे हरियाणा से जेबीटी ने सीएम हाउस का घेराव करने के लिए नियुक्ति अधिकार रैली का आयोजन किया था जिसमें पुरुष एवं महिला जेबीटी भी शामिल हुई। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि 56 दिन से जेबीटी नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे है, लेकिन न तो सरकार, न उसके प्रतिनिधि और न रही विभाग का कोई अधिकारी जेबीटी से बात करने आया। सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन ही दिए जा रहे है। शर्मा ने बताया कि उनकी मुख्य मागें हस्ताक्षर जाच 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाए, जिला आवंटन का काम 20 जुलाई तक पूरा किया जाए, 20 जुलाई की कोर्ट की सुनवाई में लगातार सुनवाई की अपील करके जल्द से जल्द स्टे हटवाएं और कंबाइन लिस्ट तैयार करके ऑनलाइन कर दी जाए।
सीएम और शिक्षा मंत्री फिलहाल बाहर हैं : मुकुल कुमार

जेबीटी के आक्रोश को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने सीएम हाउस को सूचित किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी मुकुल कुमार मौके पर पहुंचे। मुकुल कुमार ने जेबीटी को बताया कि मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री फिलहाल बाहर हैं और उनके आते ही जेबीटी की मुलाकात करवा दी जाएगी। इसके अलावा हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा विभाग) पीके दास से मुलाकात करके समस्या का हल निकाला जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();