; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जिला में 2300 से अधिक प्राइमरी शिक्षक, 90 फीसद होंगे इधर से उधर

 जागरण संवाददाता, भिवानी : प्राइमरी शिक्षकों के तबादले को लेकर ऑनलाइन क्लिक होते ही शिक्षकों को सेंटर मिलने की प्रक्रिया आरंभ हो गई। लेक्चरर्स के बाद अब प्राइमरी शिक्षकों की सूची जारी की जा रही है। जहां तक भिवानी जिले की बात है यहां 2300 से अधिक जेबीटी शिक्षक और हेड टीचर कार्यरत हैं। इनमें से 90 फीसदी के लगभग टीचर्स इधर से उधर होंगे।

अध्यापकों की मानें तो कुछ एक खामियों को छोड़ दें तो अभी तक कुल मिला कर सरकार की तबादला पॉलिसी पारदशर्शी रही है। प्राइमरी शिक्षकों के तबादले में कितनी पारदर्शिता बरती जाती है यह शिक्षकों के स्थानांतरण सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा। भिवानी के शिक्षकों में भी अन्य की तरह तबादलों की नई सूची आने को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है।
प्राइमरी शिक्षको के तबादलों को लेकर आनलाइन क्लिक कर दिया गया है। अपलो¨डग का कार्य चल रहा है। भिवानी जिला में 2300 से अधिक शिक्षक और हेड टीचर्स कार्यरत हैं। उनमें से 90 फीसदी के लगभग तबादला की कैटेगरी में आने की संभावना है। उम्मीद यह की जा रही है कि पारदर्शिता के साथ ही प्राइमरी शिक्षकों की भी सूची जारी होगी।
जंगीर कासनिया, जिला प्रधान
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ।
प्राइमरी शिक्षकों के तबादले होने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा कि तबादला करने में कितनी पारदर्शिता बरती गई है। इससे पहले जारी की गई लेक्चरर्स की सूची की जहां तक बात है कुछ एक खामियों को छोड़ दें तो कुल मिलाकर सही ही कहीं जाएगी। प्राइमरी शिक्षकों के तबादलों में भी पारदर्शिता की उम्मीद की जा रही है।
सतबीर तंवर, जिला प्रधान,

हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();