; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर टूर प्रोग्राम घोषित

सातवेंवेतन आयोग के तहत वेतन निर्धारण की मांग को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहाबाद का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला प्रधान विकास टूटेजा की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग से मिला और वेतन निर्धारण का काम जल्द करवाए जाने की मांग की।
संघ ने अधिकारी को बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर अनुभाग अधिकारियों के टूर प्रोग्राम बनाए जा चुके हैं लेकिन फतेहाबाद में अभी तक इस बारे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग ने अनुभाग अधिकारी सुरेंद्र रोहिल्ला को बुलाकर वेतन निर्धारण को लेकर टूर प्रोग्राम बारे जानकारी ली और प्रोग्राम को अंतिम रूप दिया। अनुभाग अधिकारी सुरेन्द्र रोहिल्ला ने संघ प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वेतन निर्धारण का कार्यक्रम खंड अनुसार निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अहारण एवं वितरण अधिकारी अपने डीलिंग क्लर्क को साथ लेकर वेतन निर्धारण के लिए स्वयं उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि वेतन निर्धारण को लेकर कुल पांच प्रपत्र दिए गए हैं। जो शिक्षक 1 जनवरी 2016 से पहले एसीपी का लाभ ले चुके हैं, उन्हें अनेक्सर 1, अनेक्सर 2ए अंडरटेकिंग अनेक्सर 3 भरने होंगे वहीं जो शिक्षक 1 जनवरी 2016 के बाद एसीपी का लाभ लेंगे, उन्हें अनेक्सर 1, अनेक्सर 2 अंडरटेकिंग अनेक्सर 4 भरना होगा। इनकी दो-दो प्रतियां लगाई जाएंगी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि जिले के सभी शिक्षकों को नवम्बर माह का वेतन दिसम्बर माह में सातवें वेतन आयोग के तहत ही दिए जाने को लेकर विभाग प्रयासरत है। प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन सचिव देवेन्द्र दहिया जिला प्रधान विकास टुटेजा ने संघ की मांग पर टूर निर्धारण करने पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनुभाग अधिकारी सुरेन्द्र रोहिल्ला का आभार जताया है।

अनुभाग अधिकारी का टूर प्रोग्राम

वेतननिर्धारण को लेकर अनुभाग अधिकारी सुरेन्द्र रोहिल्ला का टूर प्रोग्राम निर्धारित कर दिया गया है। इसके तहत 16 नवंबर को वे बीईओ कार्यालय जाखल, 17 18 नवंबर को बीईओ कार्यालय टोहाना, 21 नवंबर को बीईओ कार्यालय रतिया, 22 नवंबर को बीईओ कार्यालय भूना जाएंगे। इसके अलावा 24 25 नवंबर को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीईओ फतेहाबाद के केस 26 नवम्बर को बीईओ कार्यालय भट्टूकलां में जाकर शिक्षकों के वेतन निर्धारण का कार्य करेंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();