जेईई मेन्स का फॉर्म भर चुके छात्रों को मिलेगा सेंटर बदलने का मौका
** सीबीएसई जनवरी मध्य में सेंटर करेक्शन का मौका देगा
कोटा : जेईईमेन्स के अब तक फार्म भर चुके करीब 1 लाख छात्रों को सीबीएसई सेंटर बदलने का एक मौका देगा। सीबीएसई छात्रों को सेंटर करेक्शन का अवसर पहली बार देने जा रहा है।
यह प्रक्रिया जनवरी मध्य में शुरू होगी। इससे पहले सेंटर्स को छोड़कर अन्य डिटेल में ही करेक्शन किया जाता रहा है। सीबीएसई कोआॅर्डिनेटर की दिल्ली में हुई मीटिंग में बोर्ड चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने यह ऐलान किया। आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 2 जनवरी तक चलेगी। इस साल सीबीएसई ने भी पूरे देश में 104 शहरों में सेंटर बनाए हैं। पिछले साल 124 शहरों में सेंटर बनाए गए थे।
** सीबीएसई जनवरी मध्य में सेंटर करेक्शन का मौका देगा
कोटा : जेईईमेन्स के अब तक फार्म भर चुके करीब 1 लाख छात्रों को सीबीएसई सेंटर बदलने का एक मौका देगा। सीबीएसई छात्रों को सेंटर करेक्शन का अवसर पहली बार देने जा रहा है।
यह प्रक्रिया जनवरी मध्य में शुरू होगी। इससे पहले सेंटर्स को छोड़कर अन्य डिटेल में ही करेक्शन किया जाता रहा है। सीबीएसई कोआॅर्डिनेटर की दिल्ली में हुई मीटिंग में बोर्ड चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने यह ऐलान किया। आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 2 जनवरी तक चलेगी। इस साल सीबीएसई ने भी पूरे देश में 104 शहरों में सेंटर बनाए हैं। पिछले साल 124 शहरों में सेंटर बनाए गए थे।