; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकारी कॉलेज होंगे वाई-फाई, लगेंगी सेनेटरी नेपकिन मशीन

सरकारी कॉलेज होंगे वाई-फाई, लगेंगी सेनेटरी नेपकिन मशीन
** कॉलेजों में नेटवर्किंग की सुविधा और बैंक की लाइन से मिलेगी राहत...
पानीपत : उच्चतर शिक्षा विभाग से दो ओर अहम निर्णय लिए हैं। पहला ये कि प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों को वाई-फाई फ्री किया जाएगा। दूसरा, सरकारी महिला कॉलेजों में लड़कियों के लिए सेनेटरी नेपकिन मशीन लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों को वाई-फाई फ्री करने के लिए रिलायंस जियो के साथ समझौता किया है। जियो सभी कॉलेजों में एक वर्ष के लिए मुफ्त इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराएगा। समझौते के अनुसार रिलायंस जियो सरकारी कॉलेजों के अंदर एक वाई-फाई सेल का निर्माण करेगा, जहां से सभी बच्चों और स्टाफ को मुफ्त वाई-फाई सुविधा दी जाएगी। कॉलेजों को अपने प्रांगण में वाई-फाई सेल बनाने के लिए जगह देनी होगी। बिजली की व्यवस्था भी कॉलेजों की तरफ से की जाएगी, लेकिन खर्च होने वाली बिजली का बिल भी रिलायंस जियो को ही भरना होगा। इसके तहत प्रत्येक कॉलेज को एक दिन में 20 जीबी फ्री इंटरनेट उपलब्ध करवाएगा। शिक्षण संस्थानों में बैन साइटों को पहले से ही ब्लाॅक कर दिया जाएगा।
टच स्क्रीन वाली मशीन लगेंगी
कॉलेजों में सेनेटरी नेपकिन मशीनें लगाई जाएंगी। यह मशीन एटीएम की तरह काम करती है। जिसमें टच स्क्रीन होगी और उस पर दिए गए ऑप्शन के अनुसार उससे नेपकिन निकाले जा सकेंगे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();