हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के अर्धशतक के आंकड़े के करीब
बढ़ रही है। अगले तीन सालों की बात करें तो 96 शिक्षक यूनिवर्सिटी से
रिटायर हो जाएंगे। फिलहाल यूनिवर्सिटी में 50 से 60 साल की उम्र के
शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक 263 हैं।
युवा वैज्ञानिक केवल नाममात्र के हैं। यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के बाद से अब तक शिक्षकों को लेकर सबसे बड़ा टोटा झेल रही है।
दिसंबर 2010 में एचएयू लुवास अलग-अलग विश्वविद्यालय बनने के बाद एचएयू के हिस्से लगभग 750 शिक्षक आए थे। पिछले छह सालों में यह संख्या घटकर केवल 421 रह गई। वित्तीय वर्ष 2016-17 की बात करें तो इस वर्ष मार्च तक 81 शिक्षक रिटायर हो जाएंगे। इसमें रिटायर होने वालों में काॅलेज आॅफ एग्रीकल्चर के शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक है। दूसरे नंबर पर बेसिक साइंस काॅलेज के शिक्षक हैं। वहीं अगर भर्ती की बात करें तो पिछले कई सालों में केवल 150 नए शिक्षकों की ही भर्ती की गई है। जबकि भर्ती किए शिक्षकों संख्या देखे तो इतने शिक्षक पिछले तीन-चार सालों से हर साल रिटायर हो रहे हैं। हालात यह है कि आने वाले तीन सालों में यूनिवर्सिटी से 96 शिक्षक और रिटायर हो जाएंगे।
भर्ती होने के बाद भी
स्थित जस की तस
यूनिवर्सिटीमें पूर्व कुलपति प्रो. केएस खोखर के समय में शिक्षकों की भर्तियां हुई थीं। उस समय लगभग 150 शिक्षकों की भर्ती हुई थी जिनमें यूनिवर्सिटी में कार्यरत अधिकांश एसटीए शामिल थे। बावजूद इसके शिक्षकों को लेकर स्थिति जस की तस है। अगर जल्द ही नए शिक्षकों की भर्ती नहीं होती है तो यूनिवर्सिटी में नए पुराने शिक्षकों के बीच काफी बड़ा गैप सकता है।
^77 शिक्षकों की भर्ती अभी की प्रक्रिया अभी चल रही है। बाकी शिक्षकों की भर्ती करने के लिए सरकार को भी लिया गया है। उम्मीद है जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। -प्रो.केपी सिंह, कुलपति, एचएयू
30 से 35 साल की उम्र
के केवल 5 ही शिक्षक
यूनिवर्सिटीमें इस समय 50 से 60 साल की उम्र के शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक है। इनमें 221 प्रोफेसर हैं और 42 शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वहीं 30 से 35 साल की उम्र के केवल 5 ही शिक्षक एचएयू में कार्यरत हैं। वहीं 40 से 50 साल की उम्र के 65 और 35 से 40 साल की उम्र के 33 शिक्षक यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं।
1970में बनी थी यूनिवर्सिटी
1970में स्थापित एचएयू अब 46 साल की हो गई है। परंतु लंबे समय के बाद यूनिवर्सिटी को कुलपति के रूप में 48 वर्षीय प्रो. केपी सिंह मिले हैं, जो अब तक के कुलपतियों में दूसरे सबसे युवा कुलपति हैं। इससे पहले सर्वदानंद आर्य ने 44 की उम्र में यूनिवर्सिटी के कुलपति का कार्यभार संभाला था।
एग्रीकल्चर काॅलेज
शिक्षक50 से 60 40 से 50 35 से 40
प्रोफेसर144 26 -
असिस्टेंट प्रोफेसर 32 44 22
बेसिकसाइंस काॅलेज
प्रोफेसर35 03 -
असिस्टेंट प्रोफेसर 02 08 07
होमसाइंस काॅलेज
प्रोफेसर30 08 -
असिस्टेंट प्रोफेसर 05 06 02
एग्रीकल्चरइंजीनियरिंग काॅलेज
प्रोफेसर11 01 -
असिस्टेंट प्रोफेसर 01 06 07
स्पोर्टस
प्रोफेसर01 - -
एसोसिएट असि. प्रो. 01 03 02
लाइब्रेरी
एसोसिएटअ. प्रो. - 02 03
युवा वैज्ञानिक केवल नाममात्र के हैं। यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के बाद से अब तक शिक्षकों को लेकर सबसे बड़ा टोटा झेल रही है।
दिसंबर 2010 में एचएयू लुवास अलग-अलग विश्वविद्यालय बनने के बाद एचएयू के हिस्से लगभग 750 शिक्षक आए थे। पिछले छह सालों में यह संख्या घटकर केवल 421 रह गई। वित्तीय वर्ष 2016-17 की बात करें तो इस वर्ष मार्च तक 81 शिक्षक रिटायर हो जाएंगे। इसमें रिटायर होने वालों में काॅलेज आॅफ एग्रीकल्चर के शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक है। दूसरे नंबर पर बेसिक साइंस काॅलेज के शिक्षक हैं। वहीं अगर भर्ती की बात करें तो पिछले कई सालों में केवल 150 नए शिक्षकों की ही भर्ती की गई है। जबकि भर्ती किए शिक्षकों संख्या देखे तो इतने शिक्षक पिछले तीन-चार सालों से हर साल रिटायर हो रहे हैं। हालात यह है कि आने वाले तीन सालों में यूनिवर्सिटी से 96 शिक्षक और रिटायर हो जाएंगे।
भर्ती होने के बाद भी
स्थित जस की तस
यूनिवर्सिटीमें पूर्व कुलपति प्रो. केएस खोखर के समय में शिक्षकों की भर्तियां हुई थीं। उस समय लगभग 150 शिक्षकों की भर्ती हुई थी जिनमें यूनिवर्सिटी में कार्यरत अधिकांश एसटीए शामिल थे। बावजूद इसके शिक्षकों को लेकर स्थिति जस की तस है। अगर जल्द ही नए शिक्षकों की भर्ती नहीं होती है तो यूनिवर्सिटी में नए पुराने शिक्षकों के बीच काफी बड़ा गैप सकता है।
^77 शिक्षकों की भर्ती अभी की प्रक्रिया अभी चल रही है। बाकी शिक्षकों की भर्ती करने के लिए सरकार को भी लिया गया है। उम्मीद है जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। -प्रो.केपी सिंह, कुलपति, एचएयू
30 से 35 साल की उम्र
के केवल 5 ही शिक्षक
यूनिवर्सिटीमें इस समय 50 से 60 साल की उम्र के शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक है। इनमें 221 प्रोफेसर हैं और 42 शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वहीं 30 से 35 साल की उम्र के केवल 5 ही शिक्षक एचएयू में कार्यरत हैं। वहीं 40 से 50 साल की उम्र के 65 और 35 से 40 साल की उम्र के 33 शिक्षक यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं।
1970में बनी थी यूनिवर्सिटी
1970में स्थापित एचएयू अब 46 साल की हो गई है। परंतु लंबे समय के बाद यूनिवर्सिटी को कुलपति के रूप में 48 वर्षीय प्रो. केपी सिंह मिले हैं, जो अब तक के कुलपतियों में दूसरे सबसे युवा कुलपति हैं। इससे पहले सर्वदानंद आर्य ने 44 की उम्र में यूनिवर्सिटी के कुलपति का कार्यभार संभाला था।
एग्रीकल्चर काॅलेज
शिक्षक50 से 60 40 से 50 35 से 40
प्रोफेसर144 26 -
असिस्टेंट प्रोफेसर 32 44 22
बेसिकसाइंस काॅलेज
प्रोफेसर35 03 -
असिस्टेंट प्रोफेसर 02 08 07
होमसाइंस काॅलेज
प्रोफेसर30 08 -
असिस्टेंट प्रोफेसर 05 06 02
एग्रीकल्चरइंजीनियरिंग काॅलेज
प्रोफेसर11 01 -
असिस्टेंट प्रोफेसर 01 06 07
स्पोर्टस
प्रोफेसर01 - -
एसोसिएट असि. प्रो. 01 03 02
लाइब्रेरी
एसोसिएटअ. प्रो. - 02 03