; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

मानव श्रृंखला में उमड़ी भीड़, जगह पड़ गई कम

 जागरण संवाददाता, छपरा : राज्य सरकार की अपील पर शराब बंदी को लेकर शनिवार को मानव श्रृंखला बनाने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिले में 350 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाए जाने को लेकर सात लाख लोगों को इसमें शामिल होना था।
एक माह से इसकी तैयारी चल रही थी। लेकिन इसमें भीड़ इतनी जुट गई कि जगह ही कम पड़ गई। पैदल चलने वालों के लिए भी कहीं-कहीं चौड़ी सड़क भी कम दिखाई दे रही थी। जगह के अभाव में कहीं-कहीं दो-दो तो कहीं-कहीं तीन-तीन लाइन में लोगों को खड़ा किया गया था।
सारण जिला में एकमा के चपरैठी से लेकर सोनपुर गंडक पुल तक करीब एक सौ किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाना था। लेकिन उत्साह का आलम ऐसा कि जिले में 450 किमी में नौ लाख 13 हजार लोग शामिल हुए। इसमें सबसे अधिक सहभागिता सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की थी। इसके अलावा आंगनबाड़ी की सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियों, शिक्षकों की सहभागिता रही। जगह-जगह लोगों को पानी पिलाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं ने स्टॉल लगाया था।
सड़कों पर दिखा शानदार नजारा
शराब बंदी को लेकर सड़कों पर बनाए गए मानव श्रृंखला के दौरान शानदार नजारा दिखा। लग रहा था कि सभी सब कुछ भूलाकर इसके प्रति आज समर्पित हैं। सभी लोग सड़कों पर निकल आए हैं। जो नशे में धुत रहता था वह भी एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने में लगा था। महिलाओं की भीड़ भी काफी जुटी थी। इसमें विभिन्न दलों का भेदभाव मिट गया था। भले ही वह इसके पक्ष में कल तक नहीं थे, लेकिन आज वह भी इसमें शामिल हुए । सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों च्े बच्चों ने इसमें चार चांद लगाया। शहर के ब्रह्मपुर से लेकर भिखारी चौक तक शहर में जितने सरकारी विद्यालय थे उनके शिक्षक अपने-अच्ने बच्चों को लेकर सुबह दस बजे से लाइन में खड़े रहे। शहर के गांधी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संगीता शर्मा, शिक्षक श्रीप्रकाश पांडेय, श्याम बिहारी सहित अन्य शिक्षक काशी बाजार मुख्य सड़क च्र बच्चों को लाइन लगाने में जुटे रहे। वहीं राजेन्द्र कॉलेजिएट, बी.सेमिनरी, आर्य कन्या, राजकच्य उच्च विद्यालय, जिला स्कूल सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों च्े बच्चे और शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सक्रिय रहे दो नियंत्रण कक्ष
जिला प्रशासन ने मानव श्रृंखला के बारे में पल-पल की जानकारी लेने के लिए जिला मुख्यालय में दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए। जिसमें तीन दर्जन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रही। समाहरणालय के सभागार में भी जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई । उसी के माध्यम से पल-पल की जानकारी ली गई। सुबह से ही उस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन की घंटियां घनघनाती रही ।
डीएम व एसपी भी हुए हाथ पकड़कर खड़ा
मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद अपनी दोनों पुत्रियों एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज के साथ समाहरणालय के सामने एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े हुए। वहीं अन्य अधिकारी भी निर्धारित समय पर जगह-जगह खड़े हो गए । लोग जगह-जगह सेल्फी लेने में भी व्च्स्त रहे।बच्चे शराब बंदी को सफल बनाने के लिए नारे भी लगाते रहे।
बस की चपेट च्ें आने से बच्ची की मौत, धूप से कई बेहोश
मानव श्रृंखला के दौरान लाइन में खड़े दो दचर््न से अधिक बच्चे धूप लगने के कारण बेहोश होकर गिर पड़े। वहीं मानव श्रृंखला के बाद वापस लौच् रही एक बच्ची रसूलपुर के पास बस की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। परसा में ड्यूटी में तैनात एक चौकीदार को टेम्पो ने धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। शहर के गांधी चौक पर लाइन में खड़च्े आधा दर्जन बच्चे धूप लगने से बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत उन्हें मेडिकल उपचार कराया गया। शहर के बी.सेमिनरच् के पास दो बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े। भिखारीच्चौक पास दो बच्चे धूप लगने से बेहोश हो गए। इसी प्रकार अन्य स्चनों से भी बच्चों के धूप लगने से बेहोश हो जाने की सूचना है। सभी को तुरंत मेडिकल टीम द्वारा उपचार कराया गया। उसके बाद वह ठीक हुए।
450 किमी में 9.15 लाख लोग हुए शामिल : डीएम

मानव श्रृंखला समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी दीपक आनंद ने इसकी सफलता को लेकर सारण वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिले में 450 किलो मीटर की दूरी में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें नौ लाख 15 हजार लोग शामिल हुए। पहले 350 किलो मीटर में मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी की गई थी। लेकिन लोगों की इतनी भीड़ जुट गई कि यह मानव श्रृंखला की लंबाई 450 किलोमीटर तक पहुंच गई। इसको सफल बनाने में जिले के सभी अधिकारियों, सभी कर्मियों, शिक्षकों जिले के सभी लोगों का सहयोग रहा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();