; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों की लगेगी क्लास

गुरुग्राम। स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए हैं। इसमें विभाग की तरफ से प्राइमरी, मिडल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीनें लगाई जा चुकी हैं। लेकिन अभी केवल 50 प्रतिशत तक ही बायोमैट्रिक से हाजिरी लग रही है।
वहीं बायोमैट्रिक को आधार कार्ड से लिंक होने के कारण हाजिरी लगाने से बच रहे शिक्षा विभाग के शिक्षकों व कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।


शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने एक महीने का समय-समय दिया है। जिसके मुताबिक 10 जनवरी से 9 फरवरी तक शिक्षकों व कर्मचारियों को बायोमैट्रिक से सौ प्रतिशत हाजिरी लगानी होगी। अगर हाजिरी नहीं मिलती है, तो संबंधित शिक्षक व कर्मचारी पर कार्रवाई हो सकती है।

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सोमवार को सभी स्कूल इंचार्ज को निर्देश जारी हो गए हैं। स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से प्राइमरी, मिडल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीनें लगाई जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक 50 प्रतिशत तक ही बायोमैट्रिक से हाजिरी लग रही है।


स्कूलों को इससे पहले भी तीन बार नोटिस जारी हो चुके हैं लेकिन अभी तक बायोमैट्रिक हाजिरी में सुधार नहीं आ रहा है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की 10 जनवरी से 9 फरवरी तक बायोमैट्रिक से ही हाजिरी होनी चाहिए। अगर कोई नहीं लगाता है तो इसकी रिपोर्ट भेजी जाए। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();