; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

दो स्कूलों में मुखिया नहीं, वेतन को तरसे गुरुजी

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: गांव जीतपुरा व भारीवास के सरकारी स्कूलों में मुखिया न होने से वहां कार्यरत शिक्षकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिल पाया है। इनमें शिक्षा विभाग की कार्यशैली के प्रति रोष है। उन्होंने बीईओ व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर वेतन दिलवाने की मांग की है।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भारीवास व प्राथमिक विद्यालय जीतपुरा में पिछले चार माह से मुख्याध्यापक का पद रिक्त होने व किसी अन्य विद्यालय के मुख्याध्यापक को प्रभार न देने के कारण विभागीय रिकार्ड संबंधी सारा कार्य अधर में है। मुख्य शिक्षक की कमी के चलते वहां कार्य दस जेबीटी शिक्षकों, चौकीदार, मिड डे मिल वर्करों सहित अन्य कर्मचारियों का वेतन भी जारी नहीं हो पाया। कई कर्मचारियों का तो वार्षिक एरियर, शिशु भत्ता व अन्य सरकारी अनुदानों पर भी गतिरोध बन गया है। शिक्षक राजकुमार, बिजेन्द्र ¨सह, नरेश कुमार, सुबे ¨सह, राकेश कुमार, अनिता देवी, मुकेश इत्यादि ने बताया कि किसी भी विद्यालय में वेतन जारी करवाने का अधिकारी उसके मुखिया के पास होता है।

मिला है पत्र : बीईओ

इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी दादरी व बाढड़ा प्रभारी जेपी सभ्रवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनको विद्यालय की तरफ से पत्र मिला है। जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर जल्द ही समाधान किया जाएगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();