; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

दूसरे दिन भी पंचकूला में शिक्षकों का हंगामा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : जेबीटी एचटेट 2012-13 के अभ्यर्थियों ने वीरवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। शिक्षकों ने शिक्षा सदन के बाहर अपनी कमीज निकालकर प्रदर्शन किया, वहीं, महिला शिक्षकों ने अपने दुपट्टे उतारकर प्रदर्शन किया।
इन शिक्षकों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उन्हे जेबीटी 2011 के साथ नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए तो वे आत्महत्या कर लेंगे। शिक्षकों ने पंचकूला में जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महिला शिक्षकों ने चेतावनी दी कि वीरवार को उन्होंने शिक्षा सदन के अंदर दुपट्टे फेंके हैं और वह नियुक्ति पत्र लेकर ही अपने दुपट्टे उठाएंगी। महिला शिक्षकों ने कहा कि हरियाणा सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय तालू, पवन मलिक, विकास गहलावत, सुभाष गोला, अशोक, सुरेद्र, भगवान ने कहा कि वह परीक्षा पास करके आए है लेकिन सरकार जानबूझ कर उन्हे नियुक्ति नहीं दे रही है। महिला अध्यापकों ने कहा कि अगर अब सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया तो सभी शिक्षक सामूहिक आत्मदाह करेंगे। जब इस बारे में महिला शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक की उनकी मागें नहीं मानी जाती। वैसे तो सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ की बात करती है पर अब उनकी नीति कहा गई।  

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();