; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टापर बातचीत : शिक्षक बन अज्ञानता का अंधेरा दूर करना चाहती है सिमरनजीत

 जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : आइसीएसई बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में टॉप करने वाली सिमरनजीत कौर समाज से अज्ञानता का अंधेरा दूर करना चाहती है। जीवा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली सिमरनजी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95 फीसद अंक हासिल किए है।

गांधी कॉलोनी में रहने वाली सिमरनजीत ने बताया परीक्षा के लिए उसने पांच से छह घंटे पढ़ाई की। पढ़ाई को लेकर कभी भी अपने पर कोई दवाब नहीं डाला। जब मन में पढ़ाई करने की इच्छा हुई, किताब लेकर बैठ गई, लेकिन इस दौरान पूरी एकाग्र होकर पढ़ाई की। सिमरन के पिता गुरजीत बिजनेसमैन है। जबकि मां गृह प्रबंधक हैं। सिमरन के अनुसार उनके अभिभावकों ने हमेशा उनका सहयोग दिया। उन पर पढ़ाई को लेकर किसी तरह का दवाब नहीं डाला। इसलिए उसे परीक्षा में सफलता हासिल हुई।
जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाना चाहती है सिमरन
सिमरन कहती है कि वह आगे चलकर कॉमर्स की लेक्चरार बनना चाहती है। सिमरन के अनुसार कई जरूरतमंद बच्चे प्रतिभाशाली होने के बावजूद स्कूल नहीं आ जा पाते हैं। वह ऐसे बच्चों को पढ़ाना चाहती है, ताकि उनका भविष्य रोशन हो सके। विद्यालय की उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान बताती है कि सिमरन हमेशा से पढ़ाई में होशियार रही है।
--------------
अलग-अलग विषयों में अंक
अकाउंट्स -97
गणित - 97
इकोनॉमिक्स - 99
अंग्रेजी - 95

कॉमर्स - 8

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();