प्रदेश सरकार 25
विद्यार्थियों पर एक जेबीटी शिक्षक की तैनाती करेगी। इसको लेकर
दिशा-निर्देश तो जारी हो गए हैं लेकिन अब तक जेबीटी शिक्षक स्कूल आवंटित
होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, शिक्षा विभाग की तरफ से इस प्रक्रिया
पर भी काम शुरू कर दिया गया है। विभाग ने जेबीटी शिक्षकों से पांच स्कूलों
के विकल्प मांगे हैं।
जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने जिले में नियुक्त किए गए 645 जेबीटी शिक्षकों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी है। इन शिक्षकों से उनकी पसंद के पांच स्कूलों का विकल्प मांगा गया है। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद स्कूल आवंटन का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, विभाग ने स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति का आंकड़ा जुटाना शुरू कर दिया है ताकि नए नियमों के मुताबिक 25 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सके।
हालांकि, नियुक्ति प्रक्रिया के कई दिन बाद भी जेबीटी शिक्षकों को स्कूल आवंटन न होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है। शिक्षकों को रोजाना अजरौंदा प्राथमिक पाठशाला में बायोमैट्रिक हाजिरी के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है।
25 छात्रों पर एक जेबीटी के अनुपात से स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। स्कूल आवंटित करने के लिए निदेशालय के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद है।
- सतेंद्र कौर वर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी