नवचयनितजेबीटी शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति के एक महीने बाद उन्हें हटाने पर
नाराजगी जताई है। हुडा पार्क में हुई बैठक में लो मेरिट के नाम पर उन्हें
मुख्य सूची बाहर करने के लिए सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया। सभी ने लो
मेरिट अध्यापक संघ बनाकर संघर्ष करने हक नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की
चेतावनी दी है।
शिक्षिका प्रीति ने कहा कि हम वर्ष 2011 के एचटेट पास उम्मीदवार हैं। इसके बावजूद हमें बाहर कर दिया गया है। जबकि वर्ष 2013 के पास उम्मीदवारों को हमारी जगह नियुक्ति दी जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नियमों को ताक पर रखने का आरोप
बैठकके दौरान नवचयनित शिक्षकों अपने हक के लिए आमरण अनशन या कोई अन्य कदम उठाना पड़ा तो उठाएंगे। शिक्षक राकेश कुमार ने कहा कि हम पंचकूला जाकर लड़ाई लड़ेंगे। सरकार ने हक नहीं दिया तो आत्मदाह करेंगे। शिल्पी भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 2013 में एचटेट पास करने वालों को नियमों को ताक कर पर रख कर दी जा रही है। आरती ने कहा कि पति लकवा की चपेट में है। नौकरी से कुछ आस थी। इसे भी सरकार ने छीन लिया। परिवार के लिए सड़क पर आने की नौबत बन गई है। इस मौके पर अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षिका प्रीति ने कहा कि हम वर्ष 2011 के एचटेट पास उम्मीदवार हैं। इसके बावजूद हमें बाहर कर दिया गया है। जबकि वर्ष 2013 के पास उम्मीदवारों को हमारी जगह नियुक्ति दी जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नियमों को ताक पर रखने का आरोप
बैठकके दौरान नवचयनित शिक्षकों अपने हक के लिए आमरण अनशन या कोई अन्य कदम उठाना पड़ा तो उठाएंगे। शिक्षक राकेश कुमार ने कहा कि हम पंचकूला जाकर लड़ाई लड़ेंगे। सरकार ने हक नहीं दिया तो आत्मदाह करेंगे। शिल्पी भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 2013 में एचटेट पास करने वालों को नियमों को ताक कर पर रख कर दी जा रही है। आरती ने कहा कि पति लकवा की चपेट में है। नौकरी से कुछ आस थी। इसे भी सरकार ने छीन लिया। परिवार के लिए सड़क पर आने की नौबत बन गई है। इस मौके पर अनेक शिक्षक मौजूद रहे।