; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जेबीटी शिक्षकों ने ठेले पर बेची सब्जी, आत्मदाह की दी धमकी

करनाल, डेढ़ माह तक हाजिरी लगवाकर ‘लो मैरिट’ की आड़ में नौकरी से निकाले गये सैकड़ों जेबीटी शिक्षकों ने आज सब्जी के ठेले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान महिला अध्यापकों ने सरकार पर बेटियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनका रोजगार न लौटाया गया तो वे सीएम सिटी में ही आत्मदाह करेंगी।
महिला अध्यापकों में आज जबरदस्त आक्रोश था। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को बचाने के दावे करती है, पर वास्तव में उन्हें मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने सरकार पर जमकर नारेबाजी की। ‘लो लिस्ट’ पर बाहर किये 1259 जेबीटी टीचरों ने दो दिन पहले हाथ में भीख के कटोरे लेकर प्रदर्शन किया था। आज उन्होंने सब्जी के ठेले लगाकर सड़कों पर सब्जी बेची।
जेबीटी शिक्षक गत 9 दिनों से करनाल में धरना दिए हुए हैं, पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही। कल उनकी सीएम के ओएसडी अमरिंदर से मुलाकात भी हुई थी, परन्तु सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन न मिलने सभी ने आज धरना जारी रखा।
प्रदर्शनकारी अध्यापकों ने कहा कि उन्होंने भी परीक्षा पास की थी और इंटरव्यू भी क्लीयर किया। उनसे डेढ़ माह तक हाजिरी लगवाई गई और फिर तीन दिन के नोटिस पर ही बाहर कर दिया गया। अध्यापकों ने बताया कि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उन्होंने अपनी प्राइवेट नौकरी भी छोड़ दी है, अब वे कहां जायें। रोष प्रदर्शन में उनके बच्चे भी शामिल रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();