जागरण संवाददाता, रोहतक :
जब भावी शिक्षक ही नकल करेंगे जो वह आगे चलकर बच्चों को किस तरह की शिक्षा देंगे इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बृहस्पतिवार से डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की परीक्षाएं शुरू हुई है। डीएड की परीक्षा के पहले ही दिन खूब नकल चली और बोर्ड के उडनदस्तों ने चार नकलची पकड़े हैं।
रोहतक जिला में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बृहस्पतिवार को डीएड के विद्यार्थियों का कंटेंपररी इंडियन सोसायटी का पेपर हुआ।
यहां करीब 1800 बच्चे डीएड की परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में पहले ही दिन जिला में चार नकलची पकड़े गए हैं। परीक्षाएं 25 जुलाई तक चलेंगे। डीएड की परीक्षाओं को लेकर विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली थी। बोर्ड की ओर आयोजित की जाने वाले यह परीक्षा दोपहर बाद ढाई से साढे पांच बजे तक हुई। जिसमें जिला में मॉडल टाउन स्थित शहीद दीपक शर्मा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विश्वकर्मा स्कूल व सैनी स्कूल सहित सात स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
तीन घंटे तक होने वाली इस पहली ही परीक्षा में भावी शिक्षकों ने भी नकल पर जोर दिया। हालांकि भावी शिक्षक भी नकल करने चले लेकिन बोर्ड के उडनदस्तों ने चार नकलची पकड़े। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल का कहना है कि डीएड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षाओं में पारदर्शिता बरती जा रही है। नकल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
जब भावी शिक्षक ही नकल करेंगे जो वह आगे चलकर बच्चों को किस तरह की शिक्षा देंगे इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बृहस्पतिवार से डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की परीक्षाएं शुरू हुई है। डीएड की परीक्षा के पहले ही दिन खूब नकल चली और बोर्ड के उडनदस्तों ने चार नकलची पकड़े हैं।
रोहतक जिला में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बृहस्पतिवार को डीएड के विद्यार्थियों का कंटेंपररी इंडियन सोसायटी का पेपर हुआ।
यहां करीब 1800 बच्चे डीएड की परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में पहले ही दिन जिला में चार नकलची पकड़े गए हैं। परीक्षाएं 25 जुलाई तक चलेंगे। डीएड की परीक्षाओं को लेकर विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली थी। बोर्ड की ओर आयोजित की जाने वाले यह परीक्षा दोपहर बाद ढाई से साढे पांच बजे तक हुई। जिसमें जिला में मॉडल टाउन स्थित शहीद दीपक शर्मा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विश्वकर्मा स्कूल व सैनी स्कूल सहित सात स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
तीन घंटे तक होने वाली इस पहली ही परीक्षा में भावी शिक्षकों ने भी नकल पर जोर दिया। हालांकि भावी शिक्षक भी नकल करने चले लेकिन बोर्ड के उडनदस्तों ने चार नकलची पकड़े। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल का कहना है कि डीएड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षाओं में पारदर्शिता बरती जा रही है। नकल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।