; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

मांगों को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रोहतक : वरिष्ठता व स्थायीकरण सूची जारी करने की मांग को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षकों ने रविवार को शहर में प्रदर्शन किया। प्राथमिक शिक्षक प्रदर्शन करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के कार्यालय तक पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यालय अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
कार्यालय अधीक्षक ने उनको सोमवार को मंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है। ऐसे में प्राथमिक शिक्षक अब सोमवार को फिर से मंत्री के कार्यालय पहुंचेंगे और उनके सामने अपनी मांग रखेंगे। प्राथमिक शिक्षकों ने एसआरडीबी सर्वे में उनकी ड्यूटी न लगाए जाने की भी मांग की है।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की जिला इकाई के सदस्य रविवार दोपहर अपनी मांगों को लेकर पहले मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए और फिर हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए चल दिए। प्रदर्शनकारी शिक्षक मंत्री मनीष ग्रोवर के कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान रामराज ने कहा कि एसआरडीबी सर्वे में अधिकतर जेबीटी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जोकि सही नहीं है। जेबीटी शिक्षक सबसे अधिक समय तक काम करते हैं। वे ही बच्चों की नींव तैयार करते हैं। उनको पूरा समय कक्षा में ही रहना पड़ता है। ऐसे में सर्वे कार्य से उनकी ड्यूटी हटाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आरटीइ एक्ट के अनुसार भी जेबीटी शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाई जानी चाहिए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठता सूची व स्थायीकरण सूची जारी की जा चुकी है लेकिन रोहतक में इस मामले में उदासीनता दिखाई जा रही है। जिससे शिक्षकों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर मनोज सहरावत, गुगनमल, विजेंद्र, हरिओम, विजय, मनोज हुड्डा, सविता, पूजा, लीना, सविता, सरिता, आशा, पूनम अंजना, संतोष, सविता, आशालता, रेखा रानी, सोफिया, सुमन रानी, दिनेश, दर्शन, विरेंद्र, वेद कुमार, मुकेश, रामअवतार, संदीप व राजेश आदि मौजूद रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();