शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की पदोन्नत करने की प्रक्रिया के साथ अब
इनकी डिग्री भी संदेह के घेरे में आने लगी है। विभाग ने पीटीआई को टीजीटी
के पद पर पदोन्नत करने के लिए आवेदन मांगे तो 14 पीटीआई की प्रमोशन को रोक
लिया गया।
क्योंकि इन्होंने बीएड, डीपीएड, बीपीई कोर्स आदि की जो डिग्री
आवेदन के साथ लगाई है, वे रेगुलर डिग्री हैं। यानि इन्होंने कक्षाएं अटेंड
करके ये डिग्री हासिल की है। ये कोर्स रेगुलर रहकर ही किया जा सकता है।
हकीकत ये है कि वे इस दौरान नौकरी भी कर रहे थे। ऐसे में विभाग ने जांच
कमेटी का गठित की है।
इसके साथ ही 14 पीटीआई को 30 जुलाई को कमेटी के सामने पेश होने को कहा
गया है। कमेटी यह जांचेगी कि इन्होंने रेगुलर पढ़ाई कर डिग्री ली है तो इस
दौरान उनके अवकाश की स्थिति क्या थी। इन्होंने अवकाश लिया या नहीं। यदि
अवकाश लिया है तो ठीक है। अगर ऐसा नहीं है तो इनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती
है। क्योंकि अगर इनकी स्कूल में हाजिरी लग रही थी तो फिर इन्होंने रेगुलर
डिग्री कैसे हासिल कर ली। कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी। प्राथमिक
शिक्षा के निदेशक राजनारायण कौशिक ने इन सभी पीटीआई को चिट्ठी जारी की है।
इनसे संबंधित जिला सिरसा, महेंद्रगढ़, हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र और अंबाला
के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भी चिट्ठी की प्रति भेजी गई है।
यह दिखाने होंगे दस्तावेज
30 जुलाई को इन्हें जवाब देने के लिए बुलाया गया है। इनसे डिग्री
करने के लिए जारी किया गया पत्र मांगा गया है। साथ ही उसकी सर्विस बुक में
एंट्री भी दिखानी होगी। इसके अलावा डीडीओ से वेरिफाई छुट्टी से संबंधित
कागज, उसकी भी सर्विस बुक में एंट्री के कागजात मांगे हैं। इसके असली
कागजात के अलावा फोटो कॉपी भी मांगी गई है।
इनकी डिग्री की होगी जांच
सिरसा के लुडसार के पीटीआई महेंद्र कुमार, महेंद्रगढ़ के गांव कोथ
कलां के पीटीआई कुलदीप, झिंगावा के पीटीआई बलजीत सिंह, हिसार के गांव खाबड़ा
कलां के पीटीआई राजेंद्र सिंह, सिरसा के कालांवाली के पीटीआई मनिंद्र
सिंह, हिसार के गांव गवार के पीटीआई धर्मबीर, भिवानी के गांव हालुवास की
पीटीआई शारदा देवी, गुजरानी की पीटीआई पुष्पा देवी, खारखेड़ी की मुनिता
देवी, कुरुक्षेत्र के गांव अजरवाड़ के पीटीआई धर्मवीर सिंह, इस्माइलाबाद के
पीटीआई सुमेंद्र सिंह, सिरसा के गांव तेजाखेड़ा की पीटीआई सीमा, हिसार के
गांव सिसर-1 के पीटीआई राजेश कुमार, बालसमन के पीटीआई जगबीर सिंह के डिग्री
की जांच होगी। बता दें कि शिक्षा विभाग ने बुधवार को ही 800 जेबीटी और 202
पीटीआई के प्रमोशन की लिस्ट जारी की है। दस्तावेजों की जांच में उक्त 14
पीटीआई की डिग्री रेगुलर मिलने पर विभाग ने इनका प्रमोशन एक बार रोक लिया
है। जांच सही पाए जाने पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();