चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हौटा) ने मंगलवार
को शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करवाने की मांग पर
सीएम को प्रेषित ज्ञापन वीसी प्रो. केपी सिंह को सौंपा।
हौटा प्रधान डॉ. करमल सिंह मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दे चुकी है।
विश्वविद्यालय में भी गैरशिक्षक कर्मचारियों को यह लाभ प्रदान किया जा चुका है, मगर शिक्षक वर्ग को अभी तक यह लाभ नहीं दिया है। इससे शिक्षकों के हितों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी ने 2 नवम्बर, 2017 को विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दीं थीं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भी 27 मार्च, 2018 को अपने शैक्षिक कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दीं थीं। मगर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अब तक इसे लागू न किए जाने से शिक्षकों में रोष बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी इस मांग को लेकर शिक्षक ज्ञापन दे चुके हैं। इस अवसर पर हौटा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यकारिणी के सदस्यों ने कुलपति से 20 दिन के भीतर मांगें लागू करने की अपील की अन्यथा विश्वविद्यालय शिक्षक वर्ग को मजबूरन कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा।
हौटा प्रधान डॉ. करमल सिंह मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दे चुकी है।
विश्वविद्यालय में भी गैरशिक्षक कर्मचारियों को यह लाभ प्रदान किया जा चुका है, मगर शिक्षक वर्ग को अभी तक यह लाभ नहीं दिया है। इससे शिक्षकों के हितों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी ने 2 नवम्बर, 2017 को विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दीं थीं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भी 27 मार्च, 2018 को अपने शैक्षिक कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दीं थीं। मगर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अब तक इसे लागू न किए जाने से शिक्षकों में रोष बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी इस मांग को लेकर शिक्षक ज्ञापन दे चुके हैं। इस अवसर पर हौटा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यकारिणी के सदस्यों ने कुलपति से 20 दिन के भीतर मांगें लागू करने की अपील की अन्यथा विश्वविद्यालय शिक्षक वर्ग को मजबूरन कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा।