; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

फेसबुक लाइव पर हुआ व्याख्यान, गुजवि के विद्यार्थियों ने एक्सपर्ट से पर्यावरण पर किया संवाद

जागरण संवाददाता, हिसार : सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट (सीएसई) के फेसबुक लाइव व्याख्यान के तहत वीरवार को गुजवि में भी यह अभिनव पहल की गई। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों ने देश सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट नई दिल्ली की महानिदेशक पद्मश्री सुनीता नारायण के साथ संवाद किया गया।
संवाद के दौरान उन्होंने से वायु प्रदूषण के विभिन्न स्त्रोतों, विकास बनाम प्रदूषण, पर्यावरण एवं प्रदूषण संबंधित कानूनों और नीतियों आदि पर बात की। नीता नारायण ने गहराते वर्तमान वायु प्रदूषण संकट और इससे निपटने के लिए आवश्यक हस्तक्षेप के पैमाने के बारे में बताया। बता दें कि सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट (सीएसई) का फेसबुक लाइव व्याख्यान कार्यक्रम देश के प्रतिष्ठित पर्यावरणविदों से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डा. अनिल कुमार पुंडीर ने विभाग की इस नई पहल की सराहना की।

------
पर्यावरणीय कानून पर्याप्त, प्रभावी रूप से लागू नहीं होते : नीता नारायाण
नीता नारायण ने कहा कि सत्र के दौरान, उन्होंने जीआरपी (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान), सीएपी (व्यापक कार्य योजना), स्वच्छ और पर्यावरण के लिए सुरक्षित ईंधन, निर्माण कार्याें और कणिका तत्व, गतिशीलता, पराली के अवशेषों को जलाने, खाना पकाने के ईंधन जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया। छात्रों को समाधान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पर्याप्त पर्यावरणीय कानून हैं लेकिन प्रभावी प्रवर्तन और कार्यान्वयन की कमी है। इस दौरान विश्वविद्यालय के निदेशक पब्लिक आउटरीच प्रो. आर बास्कर, डा. मोना शर्मा और देवेन्द्र मुदगिल भी मौजूद रहे। ---

ग्रीन एजुकेटर नेटवर्क की पहल है फेसबुक लाइव फेसबुक लाइव सत्र सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट के ग्रीन एजुकेटर नेटवर्क की एक नई पहल है। यह नेटवर्क पर्यावरण अध्ययन, पर्यावरण इंजीनिय¨रग, पर्यावरण अर्थशास्त्र आदि के पाठ्यक्रमों को पढ़ाने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को बातचीत करने के लिए लांच किया गया है। यह सर्वोत्तम शैक्षिक प्रथाओं को बातचीत और सांझा करने के लिए एक मंच है। इसका पंजीकरण निशुल्क होता है।
---

इन विश्वविद्यालयों ने लिया भाग इस संवाद कार्यक्रम में पर्यावरण और विज्ञान विभाग, गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर, प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय बंगलौर, टीकेएमएम कालेज, केरल वि‌र्श्वविद्यालय, आरके पटनी राजकीय पीजी कालेज राजस्थान, सेंट जेवियर्स कालेज रांची, एमईएस पोन्नानी कालेज, कालीकट विश्वविद्यालय, देशबंधु कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय और कई अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();