; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134ए के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी

134ए के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कलायत खंड में दर्जनों मान्यता प्राप्त निजी स्कूल है जहां कक्षा दूसरी से 12वीं तक में पात्र बच्चों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
इच्छुक विद्यार्थी आवेदन फार्म 28 मार्च से 4 अप्रैल तक कार्यालय में जमा करवा सकते है। खंड शिक्षा अधिकारी परनीता मद्योक ने बताया कि इसके लिए खंड के सभी स्कूलों को कक्षा अनुसार सीटों का ब्यौरा देने के लिए न केवल ऑनलाइन संदेश प्रेषित किया गया था बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी संदेश दिया गया था। अधिकांश स्कूलों द्वारा सीटों का ब्यौरा दिया जा चुका है वहीं जो स्कूल शेष रहते है उन्हें नोटिस जारी कर आज सांय तक जानकारी उपलब्ध करवाने बारे कहा गया है। स्कूलों द्वारा जो भी जानकारी कार्यालय में दी गई है उसका मिलान एमआईएस के साथ किया जाएगा ताकि कक्षा अनुसार दी गई सीटों में न केवल पारदॢशता बनी रहे। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों ने अभी तक जानकारी नहीं दी है उसकी सूचना जिला कार्यालय में भी प्रेषित की जा रही है ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();