; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा नियमावली 134-ए के तहत अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पेरेंट्स में काफी जोश

प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा नियमावली 134-ए के तहत अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पेरेंट्स में काफी जोश देखने को मिल रहा है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से कई दिन पहले से ही आवेदन प्रक्रिया के बारे में लोग पूछना शुरू हो गए थे। अब 28 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
वैसे तो शिक्षा विभाग ने 134-ए को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेरेंट्स करवा भी रहे हैं। मगर अगर कोई ऐसा पेरेंट्स जिसे ऑनलाइन फार्म आवेदन करने में कोई दिक्कत आती है तो ऐसी स्थिति में बीईओ ऑफिस स्टाफ फार्म को ऑनलाइन करने में उसकी मदद करेगा। विभाग को ऑफलाइन फार्म भी पेरेंट्स से लेना होगा। 4 अप्रैल तक आवेदन किए जाएंगे।

डेमो लिंक में ऑनलाइन फार्म भरा तो नहीं होगा मान्य| शिक्षा विभाग ने पहली बार ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू किए हैं। पहले ही दिन ज्यादा अभिभावक विभाग के डेमो लिंक पर https:// 13.250.3.236/ Haryana आवेदन करने में जुट गए थे। इस वेबसाइट पर आवेदन किए गए फार्म विभाग द्वारा असेप्ट नहीं किए जाएंगे। आवेदक www.schooleducationharyana.gov.in or www.harprathmik.gov.in पर दिए गए 134-ए के लिंक को क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन www.134a-hr.in पर क्लिक कर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर की ले सकते हैं सहायता| विभाग ने पेरेंट्स की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पेरेंट्स अगर आवेदन के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो वह हेल्पलाइन नंबर 011-408490162 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके बाद अभिभावक को फोन आएगा।

इस शेड्यूल का अभिभावक रखें ध्यान

4 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

5 अप्रैल योग्य आवेदकों की लिस्ट जारी होगी

7 अप्रैल सभी आवेदकों का एसेस्मेंट टेस्ट होगा

11 अप्रैल परिणाम होंगे जारी।

12 अप्रैल पहला ड्रा निकाला जाएगा।

15 से 19 अप्रैल तक पहले ड्रा के मुताबिक एडमिशन करवाए जाएंगे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();