जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : एमडीयू से संबंधित कॉलेजों में दाखिले के
लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही छात्र अधिक संख्या में पहुंच
रहे हैं। मंगलवार को 2190 छात्रों ने शहर के विभिन्न कॉलेजों में आवेदन
किया। आने वाले दिनों यह संख्या काफी बढ़ जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने
आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की है।
जिले के कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में नौ हजार के करीब सीट उपलब्ध हैं। इनके लिए अब तक 19478 आवेदन आ चुके हैं और अभी आवेदन के दस शेष हैं। बढ़ते आवेदनों के अनुसार कॉलेज प्रबंधन अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार कट ऑफ लिस्ट पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहेगी। ऐसे में उन छात्रों के लिए समस्या हो जाएगी, जिनके अंक 12वीं कक्षा कम आए हैं। दो जुलाई को जारी होगी पहली कटऑफ
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से दो जुलाई को पहली कटऑफ जारी की जाएगी। इस
सूची में आने वाले विद्यार्थियों के पास आठ जुलाई तक दाखिले का मौका होगा।
इसके बाद दूसरी सूची नौ जुलाई को जारी की जाएगी। इस सूची में शामिल होने
वाले विद्यार्थियों को दाखिले के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। 16
जुलाई को प्रतीक्षा सूची जारी होगी। दाखिले के लिए के आवेदन जारी हैं और
आवेदनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके चलते अनुमान है कि
कटऑफ सूची हाई रहे।
- डॉ.प्रीता कौशिक, प्राचार्या, नेहरू कॉलेज कॉलेज का नाम आवेदन संख्या
राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान 295
राजकीय महाविद्यालय मोहना 161
डीएवी शताब्दी कॉलेज 3600
राजकीय महाविद्यालय तिगांव 864
राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ 355
राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली 107
राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16ए 1300
केएल मेहता दयानंद कॉलेज 3995
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ 2828
पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज 5973
जिले के कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में नौ हजार के करीब सीट उपलब्ध हैं। इनके लिए अब तक 19478 आवेदन आ चुके हैं और अभी आवेदन के दस शेष हैं। बढ़ते आवेदनों के अनुसार कॉलेज प्रबंधन अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार कट ऑफ लिस्ट पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहेगी। ऐसे में उन छात्रों के लिए समस्या हो जाएगी, जिनके अंक 12वीं कक्षा कम आए हैं। दो जुलाई को जारी होगी पहली कटऑफ
- डॉ.प्रीता कौशिक, प्राचार्या, नेहरू कॉलेज कॉलेज का नाम आवेदन संख्या
राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान 295
राजकीय महाविद्यालय मोहना 161
डीएवी शताब्दी कॉलेज 3600
राजकीय महाविद्यालय तिगांव 864
राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ 355
राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली 107
राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16ए 1300
केएल मेहता दयानंद कॉलेज 3995
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ 2828
पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज 5973