चंडीगढ़
(सोनिया अटवाल) - शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की कमी को पूरी करने के लिए
उनकी भॢतयां तो कर ली लेकिन अभी भी कई टीचर्स ऐसे है जिन्होंने स्कूलों में
ज्वाइन तक नहीं किया है। वहीं शिक्षा विभाग ने दावा किया था कि इस माह में
इन टीचर्स को उनके पद पर भेज दिया जाएगा लेकिन ऐसा हो ना सका।
जिसके चलते
अब विभाग की ओर से इन शिक्षकों को पोस्टल के जरिये लेटर भेजा जाएगा। अगर
उसमे दिए तय समय के बीच भी ये लोग ज्वाइन नहीं करेंगे, तो उनकी जगह मेरिट
लिस्ट से अन्य आवेदकों को मौका दिया जाएगा।
गौरतलब है कि जे.बी.टी. टीचर्स की भर्ती
के लिए परीक्षा अप्रैल से जून माह के बीच में ली गई थी और टी.जी.टी. टीचर्स
के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई में ही किया गया था। उसके बाद अगस्त माह तक
सभी टीचर्स को स्कूलों में ज्वाइन करने का समय निर्धारति किया हुआ था।
हालांकि नए भर्ती टीचर्स में से कुछेक ने ज्वाइन कर लिया है, लेकिन अधिकतर
ने ज्वाइन नहीं किया है। शिक्षकों की तैनाती में देरी होने की वजह कोई भी
हो लेकिन इस वजह से बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य का नुकसान हो रहा है।
टीचर्स भी अभी से दिखा रही है लापरवाहीं रवैया:
जो टीचर्स भर्ती किए गए है वह अभी से
लापरवाह रवैया दिखा रहे है। जब वह स्कूलों में ज्वाइन करेंगे अगर उस समय भी
उनका लापरवाह रवैया रहा तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। आवेदकों
द्वारा जो दस्तावेज जमा करवाने है उनमें पुलिस और मेडिकल वेरिफिकेशन दो
सबसे ज्यादा जरूरी है। यहीं दो दस्तावेजों को पूरा करने में सिलेेक्टिड
आवेदकों की तरफ से देरी हो रही है।
एक तिहाई सैशन हो चुका है पूरा:
शहर के स्कूलों में एक तिहाई सैशन लगभग
पूरा हो चुका है और कई विषयों की टीचर्स अभी भी स्कूलों में नहीं है। ऐसे
में स्टूडेंट्स के लिए अच्छे नंबर लाना बड़ा चैलेंज बना हुआ है। वहीं शहर
के स्कूलों में चल रहे वोकेशनल कोॢसस के लिए भी टीचर्स की भी कमी है।
डेपुटेशन पर बुलाए टीचर्स भी नहीं पहुंचे शहर:
शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए
विभाग ने पंजाब से डेपुटेशन पर 137 टीचर्स को बुलाया गया था्र। इसके अलावा
हरियाणा को पत्र लिख कर टीचर्स को डेपुटेशन पर बुलाया गया है। लेकिन वह भी
अभी तक पूरे शहर नहीं आए है। इन 137 टीचर्स में से मात्र 25 ही शहर आए है।
विभाग द्वारा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए कदम तो उठाए जा रहे है
लेकिन उनके द्वारा किए जा रहे कार्य सिरे नहीं चढ़ रहें है।
जिन टीचर्स का सिलेक्शन किया गया है और उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है उन्हें एक मौका दिया जाएगा। जिसमें उन्हें लैटर भेज कर ज्वाइन करने के लिए कहा जाएगा। अगर उसके बाद भी कोई ज्वाइन नहीं करता तो फिर उसको बाहर करके मैरिट लिस्ट के आधार पर दूसरे टीचर का सिलेक् शन किया जाएगा। डेपुटेशन पर आए हुए टीचर्स कब आएंगे इस बात की जानकारी पंजाब सरकार को होगी। वह कब उन्हें शहर भेजते है - बी.एल. शर्मा, शिक्षा सचिव