; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

छेड़छाड़ मामले को लेकर बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण

क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अध्यापकों द्वारा छात्राओं साथ छेड़छाड़ के मामले को संज्ञान में लेकर मंगलवार को अग्रोहा के बीईओ ज्ञानसिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल छात्राओं की राय जानी। जिस पर छात्राओं में अध्यापकों के प्रति भारी रोष पनप रहा था।
बीईओ ज्ञानसिंह ने बताया कि छात्राओं से पूछताछ की गई तो स्कूल की छात्राओं ने पीटीआई, कंप्यूटर टीचर और एलटी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने मांग की है कि आरोपितों को सेवाओं से निष्कासित किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानून र्कारवाई होनी चाहिए।

उनकी जगह पर स्कूल में महिला स्टाफ की भर्ती होनी चाहिए। आरोपी कई दिनों से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। स्कूल में महिला प्राध्यापक आने के बाद ही छात्राओं ने हिम्मत जताई और मामले को उजागर किया है। स्कूल में पिछले पांच वर्षों से कोई भी महिला अध्यापक स्कूल में नहीं थी। स्कूल में आरोपी टीचरों के पदों को शीघ्र भरा जाएगा। बीईओ ने बताया कि स्कूल के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया गया है। एक पकड़ने में पुलिस लगी हुई है। शीघ्र ही तीनों सलाखों के पीछे होंगे आरोपियों को विभाग सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस कप्तान से मिलेगा। ताकि भविष्य में कोई और स्कूल का अध्यापक व अन्य स्टाफ ऐसी हरकत को अंजाम न दे।

ज्ञात रहे कि सोमवार को बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव विद्यार्थियों को बाल अधिकारों, गुड टच-बैड टच, पोस्को एक्ट, जेजे एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम विषय की जानकारी देने के लिए पहुंची। इस दौरान कुछ छात्राओं ने बताया कि उनके साथ विद्यालय के कुछ अध्यापक छेड़छाड़ करते हैं।

जिस पर सुनीता यादव ने एक कमरे में ले जाकर छात्राओं से बात की और पूरा मामला जाना। मामले की जानकारी लेने के सुनीता यादव ने आदमपुर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर आरोपी तीनों अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();