; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हरियाणा सरकार ने शिक्षकों की तबादला नीति का शैडयूल किया जारी

 हरियाणा सरकार ने राज्य के प्राइमरी/जेबीटी और हैड टीचर के लिए सामान्य तबादला व रेशनलाइजेशन के लिए शैड्यूल जारी कर दिया है। सोमवार से तबादला नीति को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक दिसंबर को तबादला आदेश जारी हो जाएंगे और 5 दिसंबर तक सभी आदेशों की पालना कर दी जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि आज से 10 नवंबर तक तबादला प्रक्रिया में स्वैच्छिक भागीदारी करने वाले अध्यापकों को ऑनलाइन अपना विकल्प देना होगा। इसके बाद 11 से 13 नवंबर तक आईटी सैल द्वारा रेशनलाइजेशन के लिए डाटा तैयार किया जाएगा। 

सरप्लस अध्यापकों की पहचान की जाएगी और तबादले के लिए योग्य अध्यापकों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद 14 से 21 नवंबर तक पात्र अध्यापकों द्वारा अपनी पसंद के स्कूल का विकल्प भरा\ जाएगा। तत्पश्चात 22 से 30 नवंबर तक तबादला प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अध्यापकों को स्कूलों की प्रोविजनल अलोकेशन कर दी जाएगी। 

एक दिसंबर को पात्र अध्यापकों के फाइनल तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे। उनको 2 से 5 दिसंबर तक पुराने स्कूल से रिलीव होकर नए स्कूल में ज्वाइन करना होगा। वहीं, हरियाणा स्कूल लेक्चरर्र एसोसिएशन के प्रैस सचिव अजीत चंदेलिया ने बताया कि सरकार कानूनी अड़चनें दूर करके पीजीटी ट्रांसफर ड्राइव भी जल्द शुरू करे ताकि एनीवेयर गए पीजीटी साथियों को भी राहत मिल सके।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();