; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

तबादला नीति को लेकर शिक्षक संघ की बैठक

जागरण संवाददाता, झज्जर : प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों को लेकर अपनाई जा रही नीति से राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा नाराज है। जिसे लेकर रविवार को जिला प्रधान सुधीर दलाल की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक का संचालन रमेश दहिया जिला महासचिव ने किया। बैठक में विशेष तौर पर राज्य प्रधान विनोद ठाकरान व प्रदेश प्रवक्ता सोनू शर्मा आदि मुख्य रूप से संबोधित किया।

प्रदेश प्रवक्ता सोनू शर्मा ने कहा कि वर्तमान में चल रही जेबीटी अध्यापकों की आनलाइन तबादला प्रक्रिया में किसी भी अध्यापक को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। राज्य कार्यकारणी निदेशालय के निरन्तर सम्पर्क में है। शर्मा ने बताया कि जिले के किसी भी शिक्षक को आप्शन भरते समय कोई भी दिक्कत आ रही है तो जिला प्रधान सुधीर दलाल व महासचिव रमेश दहिया सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं। शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि तबादला प्रक्रिया पूर्ण रूप पारदर्शी होगी। सभी रिक्तियों को दिखाया गया है और शीघ्र ही सभी शिक्षकों के अंकों को भी दिखाया जाएगा इसके लिए प्रयास जारी हैं। आप्शन भरने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2016 रात बारह बजे तक है। सभी शिक्षकों को सलाह दी जाती है कि तबादला नीति का अध्ययन करके ही आप्शन का चयन करें जल्दबाजी ना करें और ना ही अंतिम तिथि का इंतजार करे।

राज्य प्रधान विनोद ठाकरान ने कहा कि आप्शन भरने की तिथि को आगे बढ़वाने का प्रयास जारी है। शिक्षकों की समस्या को लेकर संघ प्रतिनिधिमंडल पंचकुला निदेशालय में उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेगा तथा आ रही शिकायतों से अधिकारियों को अवगत करवा कर उनका समाधान खोजा जाएगा। अवसर पर संजय यादव जिला प्रवक्ता सतपाल भारद्वाज व धर्मबीर शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();