; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

व्हाट्सएप की मदद से हल कर रहा था प्रश्न, पकड़े जाने पर पेपर हुआ रद्द

जेएनएन, पंचकूला। हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित अस्सिटेंट हिंदी प्रोफेसर की परीक्षा में एक परीक्षार्थी मोबाइल की मदद से परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। मामला सामने आने के बाद उसका पेपर रद्द कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में डीडीआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-11 स्थित दून पब्लिक स्कूल में हिंदी के अस्सिटेंट प्रोफेसर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा खत्म होने में आधा घंटा बाकी बचा था। इसी बीच एक युवक संदीप निवासी रोहतक पर सुपरवाइजर की नजर पड़ गई।
युवक के पास मोबाइल फोन था और वह अपने वाट्स-एप की मदद से परीक्षा के सवाल हल कर रहा था। इस दौरान युवक को परीक्षा ले रहे शिक्षक ने भी नोटिस किया था, लेकिन उसे रोका नहीं गया। जब सुपरवाइजर ने उसे पकड़ लिया तो अन्य परीक्षार्थी उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना प्रभारी एवं आयोग के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक से मोबाइल जब्त कर लिया और पेपर रद्द कर दिया। मालूम हो कि आयोग ने स्पष्ट निर्देश दे रखे थे कि कोई भी उम्मीदवार मोबाइल, पेजर या अन्य कोई उपकरण परीक्षा केंद्र में नहीं लेकर जाएगा।
मीडिया से किया र्दुव्‍यवहार
इसी बीच मीडिया जब दून पब्लिक स्कूल में पहुंचा तो स्कूल प्रबंधकों ने मीडिया के साथ र्दुव्‍यवहार किया। इसके बाद पुलिस ने मौके को संभाला। सेक्टर-21 चौकी प्रभारी जसविंदर ने बताया कि एक कैंडिडेट मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया था, जिसका पेपर रद्द कर दिया गया है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();