; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकार की तबादला नीति को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

राजकीयप्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की सिरसा इकाई ने जिला कोषाध्यक्ष संजीव बिश्नोई की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर लघु सचिवालय में सांकेतिक धरना देकर उप जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला मीडिया प्रभारी गोविल सिसोदिया ने बताया कि कि वर्ष 2016 में प्राथमिक शिक्षकों के सामान्य तबादले नई तबादला नीति के तहत किए गए थे। जिसमें बहुत से शिक्षकों का एनिवेयर में तबादला होकर दूरदराज के स्कूलों में भेज दिए गए थे। जिसका समाधान आज एक वर्ष बीत जाने पर भी नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य कॉडर सीएंडवी, टीजीटी पीजीटी की समस्याओं का निराकरण बार-बार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बहुत से शिक्षक अपने गृह जिला से बहुत दूर है, उनका तबादला जल्द से जल्द किया जाए 1259 अध्यापक जिनको की लो मैरिट के नाम पर हटा दिया गया था और जो अध्यापक अंगूठा जांच की रिपोर्ट आने अन्य कारणों से वंचित रह गए थे। उन्हें भी जल्द से जल्द ज्वाइन करवाया जाए।

इस मौके पर जिला उपप्रधान लखविंद्र बराड़, संगठन सचिव पवन कुमार, डबवाली ब्लॉक प्रधान संजीव कुमार, चोपटा ब्लॉक प्रधान राजकुमार, सिरसा ब्लॉक प्रधान बंसीलाल झोरड़, ऐलनाबाद ब्लॉक प्रधान रामकुमार, रानियां ब्लॉक प्रधान सुलखन सिंह, गुरतेज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार, भगत सिंह आिद मौजूद थे।

सिरसा। सीएमके गर्ल्स काॅलेज की प्राध्यापिकाएं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करती हुईं।

सिरसा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में उप जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();