; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

तीन साल के संघर्ष के बाद 475 ने पूरी की वेरिफिकेशन, कल मिलेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

तीनसाल की कानूनी लड़ाई के बाद शनिवार को 475 जूनियर बेसिक टीचरों ने माॅडल टाउन स्थित सीनियर मॉडल स्कूल मेें अपने शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवाई। डीईईओ संगीता बिश्नोई, डिप्टी डीईओ दयानंद सिहाग बीईओ कुलदीप सिहाग ने वेरिफिकेशन का जायजा लिया और नए अध्यापकों के लिए विभाग की ओर से की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
फतेहाबाद में जिला मुख्यालय पर 589 नए जेबीटी शिक्षकों ने ज्वाइन करना है। इसके लिए शनिवार को सीनियर मॉडल स्कूल में 5 टीमों द्वारा उनके शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की गई। प्रत्येक कमेटी में सरकारी स्कूलों के मुख्याध्यापकों को शामिल किया गया था। 535 जेबीटी शिक्षकों ने अपने-अपने दस्तावेजों की जांच करवाई। जिसमें से 60 शिक्षकों के दस्तावेज पूरे नहीं थे जबकि 54 गैरहाजिर रहे। 475 नए शिक्षकों ने वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की। गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों अधूरे दस्तावेजों वाले शिक्षकों को सोमवार को विभाग की आेर से मौका दिया जाएगा। इस दिन बचे शिक्षक सीनियर मॉडल स्कूल में आकर अपने-अपने दस्तावेजों की 3-3 फाइलें बनाकर जमा करवा सकते है। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी शिक्षकों का मेडिकल होगा और इसी के साथ ही विभाग द्वारा उन्हें नियुक्ति दे दी जाएगी। दूर-दराज के जिलों के कई शिक्षक तो अपने परिवार के साथ यहां आएं।

वेरिफिकेशन के पहले कोई महिला अपने पति बच्चों की मदद से दस्तावेजों की फाइलें तैयार कर रही थी तो कोई महिला अपने पति की मदद कर रही थी। इसके अलावा कई शिक्षक अधूरे दस्तावेजों को पूरा करवाने के लिए साथियों की मदद ले रहे थे। फतेहाबाद की सरोजबाला ने बताया कि उसने 2010 में जेबीटी करने के बाद 2011 में एचटेट पास किया और जेबीटी के पद के लिए परीक्षा में पास हो गई। लेकिन हाईकोर्ट की डबल बेंच के स्टे के बाद उसकी हिम्मत जवाब दे गई। वह शिक्षिका से केवल एक गृहिणी बनकर रह गई। सरोजबाला ने बताया कि इस दौरान उसके पति राजपाल ने उसका मनोबल बढ़ाया। इसी तरह जींद की कविता ने बताया कि लगातार कानूनी लड़ाई से उसका मनोबल टूट गया लेकिन 20 मई को हाईकोर्ट के फैसले से उसे एक नई जिंदगी दे दी।

शिक्षक राजेश ने बताया कि जेबीटी परीक्षा में पास होने के बाद उसे जल्द ज्वाइंनिंग की उम्मीद थी लेकिन भर्ती बोर्ड पर आरोप लगाने के बाद उसकी उम्मीद टूट गई। तीन साल तक उसने निजी स्कूल में बच्चाें को पढ़ाकर अपने गुजारा चलाया। लेकिन अब उसकी किस्मत बदल गई है।

सोमवार को मिलेंगे नियुक्ति पत्र : डिप्टी डीईओ

^डिप्टीडीईओ दयानंद सिहाग ने बताया कि शनिवार को वेरिफिकेशन पूरी करवाने वाले सभी शिक्षकों को सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी में नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। इसके अलावा जो शिक्षक सोमवार को सीनियर मॉडल स्कूल में वेरिफिकेशन करवाएंगे उन्हें अगले दिन नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

अध्यापक संघ के नेता के मंसूबों पर अधिकारियों ने फेरा पानी

वेरिफिकेशनसे पहले सीनियर मॉडल स्कूल में जुटे हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ अध्यापक संघ हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के नेता नए शिक्षकों को अपनी यूनियन की ओर आकर्षित करने और नंबर बनाने के लिए पार्क में बैठे नए शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करने में जुट गए लेकिन इसकी भनक लगते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षक नेताओं द्वारा दस्तावेजों की जांच को तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();