सिटीरिपोर्टर|पंचकूला पिछले दो साल से नियुक्ति की बाट जोह रहे, चयनित जेबीटी अध्यापक शनिवार
को दूसरे दिन प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद जिला मौलिक
शिक्षा कार्यालय पंचकूला में अपने सर्टिफिकेट्स की जांच के लिए पहुंचे।
लेकिन शुक्रवार शनिवार को दो दिनों में 154 चयनित अध्यापकों में से मात्र 132 अध्यापक ही कार्यालय में पहुंचे। लिस्ट में चयनित 22 अध्यापकों ने प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कोई रूचि अभी तक नहीं दिखाई गई है। जानकारी के अनुसार नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित जेबीटी अध्यापकों 9816 पदों में से पहले 7906 जेबीटी अध्यापको के नियुक्ति आदेश जारी हुए है। जिनमें पंचकूला जिले में 154 जेबीटी अध्यापकों को नियुक्त के आदेशों के लिए अपने सर्टिफिकेट्स की जांच के आदेश हुए थे। निदेशालय द्वारा जिला मौलिक शिक्षा कार्याल्य को 153 अध्यापकों के फार्म उपलब्ध करवाये गये, एक फार्म कार्यालय से ही जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय नहीं पहुंचा। नवनियुक्तजेबीटी अध्यापकों की जॉइनिंग में अभी भी है पेंच : सूत्रोंसे मिली जानकारी के अनुसार नवनियुक्त अध्यापकों की ज्वाइनिंग को लेकर अभी निदेशालय से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है। मात्र सर्टिफिकेट्स की जांच के आदेश ही प्राप्त हुए है। ज्वाॅइनिंग लेटर कब दिये जाने हैं कोई स्थििति स्पष्ट नहीं है। इससे अध्यापकों में भी निराशा पाई जा रही है। पूरा दिन अध्यापक ज्वाॅइनिंग आदेशँ का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई सूचना नहीं आई। अब सोमवार या मंगलवार को ही ज्वाइनिंग हो सकती है। निदेशालय से प्राप्त आदेशो के अनुसार जिन अध्यापकों का चयन इस सूचि में अनुभव के आधार पर हुआ है, उन्हें एक सिमित अवधि में विभाग द्वारा तय एचटेट की परीक्षा को पास करना होगा।
यहबोलीं शिक्षा अधिकारी : इसबारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुजाता राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल शुक्रवार को 113 अध्यापकों के सर्टिफिकेट्स की जांच की गई और आज 19 के सर्टिफिकेट्स की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सूची में 154 जेबीटी अध्यापको को पंचकूला जिला अलाॅट हुआ है। अभी 22 चयनित जेबीटी अध्यापक प्रमाणपत्रों की जांच को कार्यालय नहीं पहुंचे हैं।
लेकिन शुक्रवार शनिवार को दो दिनों में 154 चयनित अध्यापकों में से मात्र 132 अध्यापक ही कार्यालय में पहुंचे। लिस्ट में चयनित 22 अध्यापकों ने प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कोई रूचि अभी तक नहीं दिखाई गई है। जानकारी के अनुसार नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित जेबीटी अध्यापकों 9816 पदों में से पहले 7906 जेबीटी अध्यापको के नियुक्ति आदेश जारी हुए है। जिनमें पंचकूला जिले में 154 जेबीटी अध्यापकों को नियुक्त के आदेशों के लिए अपने सर्टिफिकेट्स की जांच के आदेश हुए थे। निदेशालय द्वारा जिला मौलिक शिक्षा कार्याल्य को 153 अध्यापकों के फार्म उपलब्ध करवाये गये, एक फार्म कार्यालय से ही जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय नहीं पहुंचा। नवनियुक्तजेबीटी अध्यापकों की जॉइनिंग में अभी भी है पेंच : सूत्रोंसे मिली जानकारी के अनुसार नवनियुक्त अध्यापकों की ज्वाइनिंग को लेकर अभी निदेशालय से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है। मात्र सर्टिफिकेट्स की जांच के आदेश ही प्राप्त हुए है। ज्वाॅइनिंग लेटर कब दिये जाने हैं कोई स्थििति स्पष्ट नहीं है। इससे अध्यापकों में भी निराशा पाई जा रही है। पूरा दिन अध्यापक ज्वाॅइनिंग आदेशँ का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई सूचना नहीं आई। अब सोमवार या मंगलवार को ही ज्वाइनिंग हो सकती है। निदेशालय से प्राप्त आदेशो के अनुसार जिन अध्यापकों का चयन इस सूचि में अनुभव के आधार पर हुआ है, उन्हें एक सिमित अवधि में विभाग द्वारा तय एचटेट की परीक्षा को पास करना होगा।
यहबोलीं शिक्षा अधिकारी : इसबारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुजाता राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल शुक्रवार को 113 अध्यापकों के सर्टिफिकेट्स की जांच की गई और आज 19 के सर्टिफिकेट्स की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सूची में 154 जेबीटी अध्यापको को पंचकूला जिला अलाॅट हुआ है। अभी 22 चयनित जेबीटी अध्यापक प्रमाणपत्रों की जांच को कार्यालय नहीं पहुंचे हैं।