जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : पिछले लंबे समय से स्कूलों में ज्वाइंनिग
का इंतजार कर रहे जेबीटी शिक्षकों का इंतजार उस समय खत्म हो गया जब शिक्षा
विभाग द्वारा बनाई गई कमेटी ने दस्तावेजों की जांच शुरू की।
शहर के मॉडल टाऊन के सीनियर मॉडल स्कूल में शनिवार को नवचयनित जेबीटी को ज्वाइन करवाने के लिए दस्तावेजों की वेरिफिकेशन शुरू हो गई। पहले दिन 589 में से 512 जेबीटी पहुंचे। यहां पर शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई 5 कमेटियों ने दस्तावेजों की जांच की। सोमवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उसके बाद मेडीकल होगा। सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद शिक्षा विभाग ज्वाइ¨नग पत्र दे देगा।
दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए सुबह 9 बजे ही शिक्षक अलग-अलग जगहों से सीनियर मॉडल स्कूल में पहुंच गए। उप जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने जेबीटी को दस्तावेज पूरे करने की जानकारी दी। शिक्षकों को फार्म उपलब्ध करवाने के बाद वेरिफिकेशन काम शुरू हुआ। अधिकतर शिक्षकों के दस्तोवज पूरे नहीं पाए गए। शिक्षकों ने एफिडेविड में टीकाकरण के बारे में जानकारी नहीं दी। इसके अलावा भी कई दस्तावेज पूरे नहीं थे। इन शिक्षकों को सोमवार को दस्तावेज पूरे करके कमेटी को दिखाने होंगे।
--पति ने संभाले बच्चे, महिला शिक्षकों ने पूरे किए दस्तावेज
सीनियर मॉडल स्कूल में नवचयनित जेबीटी अलग-अलग जिलों से आए हुए थे। इस दौरान महिला शिक्षकों के साथ माता-पिता व पति भी थे। महिला शिक्षकों के साथ छोटे बच्चे होने के कारण साथ आए पति बच्चे संभालते नजर आए।
--पहुंची दिव्यांग शिक्षक
दस्तावेज जांच करवाने के लिए व्हील चेयर पर एक दिव्यांग महिला शिक्षक भी पहुंची। निरीक्षण करने के लिए जब उप जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग पहुंचे तो उन्होंने कमेटी को निर्देश दिए कि पहले दस्तावेज जांच किए जाएं और जो कमी है उसे पूरा करवाया जाए।
--कमेटी में ये रहे शामिल
नवचयनित जेबीटी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हेतु पांच कमेटियां बनाई गई। जिसमें तीन-तीन सदस्यों को शामिल किया गया। पहली कमेटी में खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, प्राचार्य कृष्ण चंद्र तथा विजय कुमार, दूसरी कमेटी में प्राचार्य रामचंद्र ताखर, शशि प्रकाश, प्रवक्ता प्रमोद बंसल, तीसरी कमेटी में मुख्य शिक्षक ओमप्रकाश, अवनीश, ¨हदी अध्यापक सोमप्रकाश, चौथी कमेटी में प्राचार्य कृष्ण कुमार, कृष्ण दुआ, विज्ञान अध्यापक विरेंद्र कुमार तथा पांचवी कमेटी में डीएसएस कृष्ण कुमार, प्रवक्ता मुकेश कुमार तथा गणित अध्यापक नरेश कुमार शामिल हुए।
--सभी शिक्षकों के एक साथ मेडिकल से किया इंकार
दस्तावेजों की जांच के बाद सोमवार को शिक्षा विभाग जेबीटी को नियुक्ति पत्र देगा। उसके बाद जेबीटी को मेडिकल करवाना होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया है कि वह मेडिकल के लिए व्यवस्था बनाएं। लेकिन विभाग ने एक साथ सभी शिक्षकों के मेडीकल से इंकार कर दिया है। एक दिन में 50 शिक्षकों के ही मेडिकल हो पाएंगे। बिना दस्तावेज पूरे होने के बाद ही जेबीटी को शिक्षा विभाग ज्वाइ¨नग देगा। मेडिकल में देरी होने से शिक्षकों की ज्वाइ¨नग लेट होना तय है।
--मदद के लिए आगे आए शिक्षक
नवचयनित जेबीटी के दस्तावेज पूरे करवाने व फार्म भरवाने के लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगे आया। प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र दहिया, जिला प्रधान विकास टुटेजा ने नवचयनित जेबीटी के दस्तावेज पूरे करवाने में मदद की। देर शात तक स्कूल में ही डटे रहे। ¨हदुस्तान स्काऊट के स्टेट प्रधान कृष्ण कुमार ने नव चयनित शिक्षकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की। चयनित जेबीटी संघर्ष समिति के प्रधान पवन चमारखेड़ा ने भी शिक्षकों के फार्म भरवाने में मदद की।
-----
वंचित शिक्षकों के दस्तावेज सोमवार को जांचे जाएंगे:
जिले को 589 जेबीटी मिले हैं। पहले दिन वेरिफिकेशन में 77 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इनके दस्तावेज सोमवार को जांचे जाएंगे। इन शिक्षकों में कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जो पहले गेस्ट टीचर पर नियुक्त हैं। अब उन्हें दस्तावेज जमा करवाने के बाद रेगुलर ज्वाइ¨नग मिल जाएगी।
-----
कमेटी ने नवचयनित जेबीटी के दस्तावेज जांचे हैं। जिन शिक्षकों के दस्तावेज पूरे नहीं मिले हैं उन्हें बता दिया गया है। सोमवार को दस्तावेज की जांच करवाने के बाद नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। उसके बाद मेडिकल होगा। व्यवस्था बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कह दिया गया है। जो शनिवार को अनुपस्थित रहे हैं उनके दस्तावेज सोमवार को जांचे जाएंगे।
- दयानंद सिहाग
उप जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद
-----
एक साथ सभी शिक्षकों का मेडिकल नहीं किया जा सकता है। सोमवार को भीड़ भी ज्यादा होती है। इसलिए 40-50 ही रोजाना कर पाएंगे। सभी का मेडिकल करें तो काम प्रभावित होगा।
- डॉ.ओपी दहमीवाल
एसएमओ, सिविल अस्पताल फतेहाबाद
शहर के मॉडल टाऊन के सीनियर मॉडल स्कूल में शनिवार को नवचयनित जेबीटी को ज्वाइन करवाने के लिए दस्तावेजों की वेरिफिकेशन शुरू हो गई। पहले दिन 589 में से 512 जेबीटी पहुंचे। यहां पर शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई 5 कमेटियों ने दस्तावेजों की जांच की। सोमवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उसके बाद मेडीकल होगा। सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद शिक्षा विभाग ज्वाइ¨नग पत्र दे देगा।
दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए सुबह 9 बजे ही शिक्षक अलग-अलग जगहों से सीनियर मॉडल स्कूल में पहुंच गए। उप जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने जेबीटी को दस्तावेज पूरे करने की जानकारी दी। शिक्षकों को फार्म उपलब्ध करवाने के बाद वेरिफिकेशन काम शुरू हुआ। अधिकतर शिक्षकों के दस्तोवज पूरे नहीं पाए गए। शिक्षकों ने एफिडेविड में टीकाकरण के बारे में जानकारी नहीं दी। इसके अलावा भी कई दस्तावेज पूरे नहीं थे। इन शिक्षकों को सोमवार को दस्तावेज पूरे करके कमेटी को दिखाने होंगे।
--पति ने संभाले बच्चे, महिला शिक्षकों ने पूरे किए दस्तावेज
सीनियर मॉडल स्कूल में नवचयनित जेबीटी अलग-अलग जिलों से आए हुए थे। इस दौरान महिला शिक्षकों के साथ माता-पिता व पति भी थे। महिला शिक्षकों के साथ छोटे बच्चे होने के कारण साथ आए पति बच्चे संभालते नजर आए।
--पहुंची दिव्यांग शिक्षक
दस्तावेज जांच करवाने के लिए व्हील चेयर पर एक दिव्यांग महिला शिक्षक भी पहुंची। निरीक्षण करने के लिए जब उप जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग पहुंचे तो उन्होंने कमेटी को निर्देश दिए कि पहले दस्तावेज जांच किए जाएं और जो कमी है उसे पूरा करवाया जाए।
--कमेटी में ये रहे शामिल
नवचयनित जेबीटी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हेतु पांच कमेटियां बनाई गई। जिसमें तीन-तीन सदस्यों को शामिल किया गया। पहली कमेटी में खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, प्राचार्य कृष्ण चंद्र तथा विजय कुमार, दूसरी कमेटी में प्राचार्य रामचंद्र ताखर, शशि प्रकाश, प्रवक्ता प्रमोद बंसल, तीसरी कमेटी में मुख्य शिक्षक ओमप्रकाश, अवनीश, ¨हदी अध्यापक सोमप्रकाश, चौथी कमेटी में प्राचार्य कृष्ण कुमार, कृष्ण दुआ, विज्ञान अध्यापक विरेंद्र कुमार तथा पांचवी कमेटी में डीएसएस कृष्ण कुमार, प्रवक्ता मुकेश कुमार तथा गणित अध्यापक नरेश कुमार शामिल हुए।
--सभी शिक्षकों के एक साथ मेडिकल से किया इंकार
दस्तावेजों की जांच के बाद सोमवार को शिक्षा विभाग जेबीटी को नियुक्ति पत्र देगा। उसके बाद जेबीटी को मेडिकल करवाना होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया है कि वह मेडिकल के लिए व्यवस्था बनाएं। लेकिन विभाग ने एक साथ सभी शिक्षकों के मेडीकल से इंकार कर दिया है। एक दिन में 50 शिक्षकों के ही मेडिकल हो पाएंगे। बिना दस्तावेज पूरे होने के बाद ही जेबीटी को शिक्षा विभाग ज्वाइ¨नग देगा। मेडिकल में देरी होने से शिक्षकों की ज्वाइ¨नग लेट होना तय है।
--मदद के लिए आगे आए शिक्षक
नवचयनित जेबीटी के दस्तावेज पूरे करवाने व फार्म भरवाने के लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगे आया। प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र दहिया, जिला प्रधान विकास टुटेजा ने नवचयनित जेबीटी के दस्तावेज पूरे करवाने में मदद की। देर शात तक स्कूल में ही डटे रहे। ¨हदुस्तान स्काऊट के स्टेट प्रधान कृष्ण कुमार ने नव चयनित शिक्षकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की। चयनित जेबीटी संघर्ष समिति के प्रधान पवन चमारखेड़ा ने भी शिक्षकों के फार्म भरवाने में मदद की।
-----
वंचित शिक्षकों के दस्तावेज सोमवार को जांचे जाएंगे:
जिले को 589 जेबीटी मिले हैं। पहले दिन वेरिफिकेशन में 77 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इनके दस्तावेज सोमवार को जांचे जाएंगे। इन शिक्षकों में कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जो पहले गेस्ट टीचर पर नियुक्त हैं। अब उन्हें दस्तावेज जमा करवाने के बाद रेगुलर ज्वाइ¨नग मिल जाएगी।
-----
कमेटी ने नवचयनित जेबीटी के दस्तावेज जांचे हैं। जिन शिक्षकों के दस्तावेज पूरे नहीं मिले हैं उन्हें बता दिया गया है। सोमवार को दस्तावेज की जांच करवाने के बाद नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। उसके बाद मेडिकल होगा। व्यवस्था बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कह दिया गया है। जो शनिवार को अनुपस्थित रहे हैं उनके दस्तावेज सोमवार को जांचे जाएंगे।
- दयानंद सिहाग
उप जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद
-----
एक साथ सभी शिक्षकों का मेडिकल नहीं किया जा सकता है। सोमवार को भीड़ भी ज्यादा होती है। इसलिए 40-50 ही रोजाना कर पाएंगे। सभी का मेडिकल करें तो काम प्रभावित होगा।
- डॉ.ओपी दहमीवाल
एसएमओ, सिविल अस्पताल फतेहाबाद