; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

फील गुड : लंबे इंतजार के बाद नौकरी पाने की चाहत हो रही पूरी

करीब दो साल तक कोर्ट से लेकर सड़क तक अपने हक के लिए लड़ने वाले शिक्षकों के चेहरों में आज विश्वास से भरी मुस्कान थी, क्योंकि कोर्ट से नियुक्ति पर लगी रोक हटने के बाद आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पहली बार शिक्षकों का हुजूम उमड़ा।
ये शिक्षक अपनी नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज विभागीय कार्यालय में जमा करवाने पहुंचे है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दयानंद आंतिल ने सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया सभी विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। जिले को इस नियुक्ति प्रक्रिया से 216 जेबीटी मिलने जा रहे हैं। विभाग की अोर से शुक्रवार को ज्वाइनिंग को लेकर कागजात जमा करने की अधिसूचना दी गई थी, जिसके मद्देनजर चयनित शिक्षकों ने भी देर नहीं लगाई और आज ही करीब एक सौ से ज्यादा टीचरों ने अपने दस्तावेज जमा करवा दिए। विभाग की यह प्रक्रिया रविवार को भी जारी रहेगी।

जेबीटी शिक्षकों को अब राहत मिलने जा रही है, लेकिन इस खुशी में टीचरों का ही एक अन्य वर्ग आशंकित है कि इस खुशी में कहीं उनके रोजगार पर कोई संकट जाए। यह वर्ग गेस्ट टीचरों का है। जो करीब आधे दशक से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। चूंकि अभी स्टेशन अलाट नहीं हुए है इसलिए कहा जा रहा है कि नव नियुक्त जेबीटी को गेस्ट टीचरों की जगह नियुक्ति दी जा सकती है। इस बारे में विभागीय अधिकारियों ने भी स्थिति स्पष्ट नहीं की है, उनका महज इतना कहना है कि जैसा उच्च अधिकारियों का आदेश होगा उसकी पालना की जाएगी। सोनीपत में करीब 150 जेबीटी अतिथि अध्यापक है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();