; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

देर रात तक ऑफिस खोल जेबीटी शिक्षकों को मेडिकल के लिए जारी किए लेटर

अगस्त 2014 में चयनित हुए जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर रविवार को देर रात तक जिला मौलिक शिक्षा विभाग को खुला रखा गया। इस दौरान 70 जेबीटी शिक्षकों को सोमवार को मेडिकल करवाने के लिए आवेदन पत्र जारी किए गए। इससे पहले जेबीटी शिक्षकों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

जेबीटी शिक्षकों ने मेडिकल प्रक्रिया जल्द करवाने की मांग उठाई। इस दौरान करीब 70 जेबीटी शिक्षक मौजूद रहे। जिनमें महिला टीचर भी शामिल थीं। पिछले तीन दिनों से जिला मौलिक शिक्षा विभाग को देर शाम तक खुला रखकर चयनित जेबीटी की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया निपटाई जा रही है। रविवार को 120 में से 111 जेबीटी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स रि चेक किए गए।
    
9455 जेबीटी का अगस्त 2014 में हुआ था चयन    
प्रदेश के 9455 जेबीटी शिक्षकों को अगस्त 2014 में चयनित किया गया था। इन शिक्षकों का चयन हरियाणा विद्यालय शिक्षक बोर्ड की ओर से किया गया था। अक्तूबर में विधानसभा चुनाव के चलते इनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई थी। वहीं इसके बाद भाजपा सरकार ने चयन बोर्ड को भंग कर भर्ती का रिकॉर्ड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के हवाले कर दिया।  एक अभ्यर्थी ने चयन प्रक्रिया में रिजल्ट को चुनौती दी जाते हाईकोर्ट ने चयनित किए गए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर स्टे लगा दिया था।  
  
शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के अंकों का था विवाद    
जेबीटी टीचरों के शैक्षणिक योग्यता के अंक इंटरव्यू में जोड़े गए। स्नातकोत्तर अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि शैक्षणिक योग्यता के दो अंक ज्यादा मिलने थे। उसके आवेदन पर संशोधित परिणाम जारी किया गया। स्नातकोत्तर के दो अंक का लाभ दिया गया, लेकिन इंटरव्यू में से दो अंक कम कर दिए गए। इससे यह अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गया। कोर्ट ने इंटरव्यू का रिकॉर्ड मांगा तो सरकार ने कहा डाटा कंप्यूटर में अपलोड करने के बाद दस्तावेज नष्ट कर दिए गए। इस बात पर कोर्ट ने ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी थी।    

जिले में 120 जेबीटी शिक्षकों की होगी ज्वाइनिंग    
जिले में 120 जेबीटी शिक्षक हैं, जिनकी नियुक्ति पर रोक हटने के बाद इन शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इन टीचरों में करीब 70 महिला टीचर भी शामिल हैं। जेबीटी शिक्षक संघ के वेदपाल ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा विभाग में रविवार को जेबीटी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स की दोबारा से जांच की गई। जेबीटी के सोमवार को मेडिकल करवाए जाएंगे। वेदपाल के अनुसार जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक हटने के बाद शिक्षकों में नियुक्ति को लेकर उम्मीद जगी है।    

यह बोले अधिकारी    
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष हुड्डा के अनुसार रविवार को 120 में से 111 जेबीटी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स दोबारा से चेक किए जा चुके हैं। इन शिक्षकों की मेडिकल प्रक्रिया सोमवार को करवाकर इनकी ज्वाइनिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();