; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कागज चेकिंग पूरी, जेबीटी को आज मिल सकते हैं जॉइनिंग लेटर

शिक्षा विभाग की तरफ से भले ही जेबीटी टीचरों को ज्वाइनिंग के आदेश जारी होने के बाद से जिला शिक्षा कार्यालय में पिछले तीन दिन से उनके कागज चेक करने का काम चल रहा है। 3 दिन से छुट्टी के दिन कार्यालय खोला जा रहा है और जेबीटी अध्यापकों के कागज चेक कर रहे हैं।
जिले में कुल 556 जेबीटी अध्यापकों की ज्वानिंग होनी रविवार को पेपर चेक करने का काम पूरा हो गया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी ज्वानिंग लेटर नहीं मिले हैं। जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंचे नव चयनित जेबीटी टीचरों ने कहा कि वो 3 दिन से आसपास के जिलों से सुबह यहां पर रहे हैं। कोई महिला बच्चों को साथ लेकर रही है तो कोई टीचर घर के काम छोड़ कर पूरा दिन कार्यालय में आकर बैठ रहा है। सुबह से शाम तक बैठने के बावजूद उन्हें ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिले हैं। जिला शिक्षा कार्यालय से संबंधित अधिकारियों का कहना है कि नव चयनित जेबीटी अध्यापकों के कागजों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। कुछ औपचारिकताएं शेष हैं सोमवार सुबह वो पूरी होने के बाद हमें उम्मीद है कि सोमवार को दोपहर बाद ज्वाइनिंग लेटर जारी करने शुरू कर दें।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();