पूर्वकी
सरकार में शिक्षा विभाग में टीचर्स की भर्तियों को लेकर मनमानी सामने आई
है। नियम को ताक पर रखकर एक ही वर्ग को तवज्जो दी गई। इसका खुलासा आरटीआई
से मिली जानकारी से हुआ है। इसमें प्रदेश स्तर से लेकर झज्जर जिला स्तर पर
अलग-अलग समय में जो शिक्षकों की भर्तियां हुई, उनमें सामान्य वर्ग की भर्ती
स्वीकृत पदों से भी ज्यादा हुई,जबकि अन्य वर्ग की भर्तियां हर बार खाली
रहीं।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
500 नये शिक्षकों की चंडीगढ़ में नियुक्ति कल
चंडीगढ़ - चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से शहर के सरकारी स्कूलों में कुल 1100 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इनमें से 500 से अधिक शिक्षक मंगलवार को बताये गये स्कूल में अपनी ज्वाइनिंग कर लेंगे। इसके लिये शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर भेज दिये गये है।
सुझाव दिवस पर शिक्षक और सरकार आमने- सामने
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : नई शिक्षा नीति के सुझाव दिवस को लेकर शिक्षकों ने सरकार पर हल्ला बोल दिया है। 23 अगस्त को सरकार ने रविवार का अवकाश रद कर सुझाव दिवस रखा है, जबकि शिक्षक संगठन काफी पहले इसी दिन करनाल में राज्य स्तरीय महा आक्रोश रैली की घोषणा कर चुके हैं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ रैली के जरिए अध्यापकों की विभिन्न मांगों, निरक्षरता में सार्वजनिक शिक्षा के विस्तार, गुणवत्ता सहित तमाम वर्गो के मुद्दों को उठाएगा। संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि सीएम सिटी करनाल में
Subscribe to:
Comments (Atom)