; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

HTET: लेवल-3 का पेपर दोबारा अगले साल जनवरी में संभव

भिवानी. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-3 (पीजीटी) की रद्द हुई परीक्षा अब दोबारा अगले साल जनवरी में ही हो सकती है। बोर्ड ने परीक्षा कराने के लिए सरकार को पत्र लिख दिया है। शिक्षा मंत्री चीन दौरे से आ चुके हैं, लेकिन अभी सरकार ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। परीक्षा के लिए सरकार को देखना होगा कि उस दिन अन्य कोई परीक्षा तो नहीं है। इसके बाद सरकार बोर्ड से पूछेगी कि पेपर कितने दिन के नोटिस पर कराया जा सकता है।

December Holidays, Monthly test, winter holidays,school time

  • School time : 9.30AM= 3.30PM
  •  06/12 = रविवार

HTET दिल्ली के प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट से हल कराया था पेपर

HTET लेवल-तीन का प्रश्नपत्र दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट पर सॉल्व कराया गया था। प्रश्नपत्र इंस्टीट्यूट के कर्मचारी के जरिये ही संस्थान में मंगवाया गया था और उसके बाद वहां से आंसर-की भेजी गई।

शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर लगाए 34 उप अधीक्षक

पानीपत : शिक्षा विभाग में 34 कार्यालय सहायकों को उप अधीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। आरक्षित कैटेगरी में कार्यरत उप अधीक्षकों के पदावनति के बाद एक सप्ताह से 20 जिलों में पद रिक्त थे।1इसके समाधान के लिए वरिष्ठता सूची में शामिल 34 सहायकों को पदोन्नत कर उप अधीक्षक लगाया गया। सभी को 15 दिन में नए पदभार संभालने होंगे। ऐसा नहीं करने पर आर्डर रद माने जाएंगे।

सीबीएसई का राष्ट्रगान के बारे में स्कूलों को नया दिशा-निर्देश

सीबीएसई ने पत्र से भेजे स्कूलों को निर्देश-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश-विदेश में सीबीएसई से जुड़े सभी स्कूलों के प्रमुखों को पत्र भेजकर राष्ट्रगान को सही तरीके से प्रस्तुत करने को कहा है।
बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि राष्ट्रगान की प्रस्तुति के समय अक्सर ऐसा होता है कि समय सीमा का पालन नहीं किया जाता।

घर में है शौचालय तभी मिलेगी सरकारी नौकरी

अमर उजाला, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना होगा कि उनके घर में शौचालय हैअगर चाहते हैं सरकारी नौकरी तो आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि घर में शौचायल है। पढ़ें सरकारी फरमान। दरअसल पंचायत चुनाव में उम्मीदवार के बाद अब घर में शौचालय न होना या खुले में शौच जाना संविदात्मक नौकरियों के लिए अयोग्य ठहराए जाने का एक आधार हो सकता है।

UPTET news