राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा में वर्ष 2011 में नियुक्त जेबीटी शिक्षकों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही। फर्जी हस्ताक्षर सूची के नाम पर शिक्षकों के विरुद्ध जिलों में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। शिक्षकों की दलील है कि उनके हस्ताक्षर फर्जी नहीं है। 2008 में किए गए हस्ताक्षर और 2012 में किए गए हस्ताक्षरों में मामूली अंतर होने पर भी शिक्षकों की सेवाएं खत्म कर उन्हें अपराधी माना जा रहा है।