; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

गर्मी का असर, स्कूलों में एक सप्ताह पहले छुट्टियां

गर्मी का असर, स्कूलों में एक सप्ताह पहले छुट्टियां
इस बार अवकाश 23 मई से आरंभ होकर 25 जून तक रहेंगे
चंडीगढ़ : झुलसा देने वाली गर्मी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक सप्ताह पहले ही स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। शिक्षा विभाग आम तौर पर एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश करता है, लेकिन इस बार रिकार्ड तोड़ गर्मी की वजह से अवकाश 23 मई से आरंभ होंगे और 25 जून तक रहेंगे।

टीजीटी साइंस प्रमोशन में अंको की शर्त को हाईकोर्ट में चुनौती

टीजीटी साइंस प्रमोशन में अंको की शर्त को हाईकोर्ट में चुनौती
2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों पर स्नातक में 50 % अंकों की शर्त लागू नहीं
प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग डीईईओ कुरुक्षेत्र को नोटिस
चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग में जेबीटी से टीजीटी साइंस प्रमोशन में आड़े रही स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों की शर्त के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग, डीईईओ कुरुक्षेत्र अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

23 मई तक तबादला निति पर बनी सूची पर शिक्षक दर्ज करा सकते है आपत्ति

23 मई तक तबादला निति पर बनी सूची पर शिक्षक दर्ज करा सकते है आपत्ति
चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग की ओर से 30 अप्रैल 2016 को अध्यापक तबादला नीति-2016 जारी की जा चुकी है। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने जिलों के स्कूलों की जोन के आधार पर सूची बनाकर विभाग की वेबसाइट पर डाली गई है। सरकारी स्कूलों की जोन के आधार पर बनी सूची पर आपत्ति आमंत्रित की हैं।

हाईकोर्ट ने कहा, निजी स्कूल दूध के धुले नहीं

हाईकोर्ट ने कहा, निजी स्कूल दूध के धुले नहीं
आरटीई व 134ए के खिलाफ याचिका पर सरकार से मांगा जवाब
चंडीगढ़ : हरियाणा में शिक्षा का अधिकार नियम 134 ए के तहत गरीब वर्ग के छात्रों को दाखिले के मामले में प्राइवेट स्कूलों की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने स्कूलों को भी उनका फर्ज याद रखने की हिदायत दी। कोर्ट ने कहा कि सरकार की मंशा पर सवाल उठाने वाले स्कूल भी दूध के धुले नहीं हैं।

बीएड में दाखिले के लिए देशभर में ‘नीटे’

बीएड में दाखिले के लिए देशभर में ‘नीटे’
बीएड में दाखिले के लिए भी देशभर में एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अनुशंसा
कमेटी ने इस प्रवेश परीक्षा का नाम नीटे (नेशनल इंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर टीचर एजुकेशन) रखा है
बीएड को चार साल का करने का सुझाव

अध्यापकों की कमी, हाईकोर्ट में डलेगी याचिका

अध्यापकों की कमी, हाईकोर्ट में डलेगी याचिका
गुड़गांव : काफी समय से अध्यापकों की कमी झेल रहे मेवात की लोगों की समस्या को डीएलएसए ने उठाने का फैसला लिया है। इस समस्या को जिला विविध सेवाएं प्राधिकरण (डालसा) राज्य विधि प्राधिकरण (हालसा) की मार्फत हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रहा है। इसकी तैयारी कर ली गई है।

कंप्यूटर टीचर पढ़ा रहा इंग्लिश, हिंदी वाला संस्कृत

कंप्यूटर टीचर पढ़ा रहा इंग्लिश, हिंदी वाला संस्कृत
जाखल : गांव सिधानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर सिखाने वाला टीचर इंग्लिश पढ़ा रहा है तो हिंदी का टीचर संस्कृत पढ़ा रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई क्या होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इन हालातों को लेकर विद्यार्थियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा।

बारहवीं कक्षा में जीरो रिजल्ट देने वाले पांच सरकारी स्कूलों ने गिनाए पांच बहाने

बारहवीं कक्षा में जीरो रिजल्ट देने वाले पांच सरकारी स्कूलों ने गिनाए पांच बहाने
हरियाणा : स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए। इस बार पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट साढ़े 8 फीसदी बेहतर रहा। बावजूद इसके प्रदेश के पांच सरकारी स्कूलों के नतीजा शून्य रहा है।
पांचों स्कूलों की ओर से पांच 'बहाने' यानी वजह गिनाई गई।

जेबीटी भर्ती : हाईकोर्ट ने मांगे मूल दस्तावेज

जेबीटी भर्ती : हाईकोर्ट ने मांगे मूल दस्तावेज
चौटाला शासन काल साल में हुई थी 3206 शिक्षकों की भर्ती
चंडीगढ़ : ओमप्रकाश चौटाला शासनकाल में भर्ती 3206 जेबीटी टीचर, जिनकी नियुक्ति एकल बेंच ने खारिज कर दी थी की अपील पर बुधवार को डिविजन बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सरकार द्वारा पेश किये गए भर्ती रिकार्ड पर संदेह जताते हुए कहा कि सीबीआई की ओर से आया रिकार्ड फोटोस्टेट है, जिसमे टेंपरिंग की संभावना भी हो सकती हैं।

नीट : परीक्षा बनी समस्या

नीट : परीक्षा बनी समस्या
देश भर के मेडिकल और डेंटल कॅालेजों में एनईईटी अथवा नीट को एक मात्र प्रवेश परीक्षा बनाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश राहत के बजाय एक मुसीबत बनता दिख रहा है। कई राज्य सरकारें तो इसके विरोध में हैं ही, वे तमाम छात्र भी उलझन में हैं जो राज्यों के स्तर पर होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयार कर रहे थे।

DSE : हरियाणा में स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश 23.05.2016 to 25.06.2016

DSE : हरियाणा में स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश 23.05.2016 to 25.06.2016

अनशन पर अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर रोष, जमकर कोसा

सरकार द्वारा हटाए गए कच्चे बिजली कर्मचारियों को बहाल करने की मांग को लेकर सब अर्बन कार्यालय में अनशन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने 4 दिन बाद भी सरकार की ओर से बातचीत के लिए किसी अधिकारी के अनशन स्थल पर पहुंचने पर सरकार को जमकर कोसा।

250 मुख्य अध्यापकों को नियुक्ति एवं तैनाती केे आदेश सौंपे

मोहाली। शिक्षा मंत्री ने हाल ही में पदोन्नत किए 250 मुख्य अध्यापकों को नियुक्त्ति व तैनती के आदेश सौंपे। शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नत हुए 250 मुख्य अध्यापकों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के ऑडीटोरियम में बुलाया गया और बोर्ड पर खाली स्टेशनों की सूची दर्शाई गई।

जहां पर टीचर थे वहां रिजल्ट रहा शानदार, जहां हैं वहां फेल हो गए विद्यार्थी

गत वर्ष की तुलना में इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 6.60 फीसदी बेहतर रहा। फिर भी राज्य में यमुनानगर एक स्थान फिसलकर 19वें नंबर पर पहुंच गया। जबकि पिछली बार 48.73 फीसदी रिजल्ट के साथ यह जिला 18वें नंबर पर था।

डीईओ ऑफिस तलब होंगे हर स्कूल के प्रिंसिपल

रुक सकता है इंक्रीमेंट : जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम खराब आया है। उनके प्रिंसिपलों पर गाज गिरेगी। शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में भी मेवात जैसे पिछड़े जिले से भी खराब परिणाम आने की चिंता सेक्टर-16 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के चेहरे पर साफ दिख रही थी।

स्कूलों का समय सुबह 7 से 11 बजे तक करने की मांग

हिसार | राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी को देखते हुए उपायुक्त से मिलकर प्राथमिक स्कूलों का समय बदलने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन दिया।

टीजीटी साइंस में प्रमोशन में 50% अंकों की शर्त को चुनौती

चंडीगढ़। शिक्षाविभाग में जेबीटी से टीजीटी साइंस प्रमोशन में आड़े रही स्नातक डिग्री में 50 फीसदी अंकों की शर्त के खिलाफ याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग, डीईईओ कुरुक्षेत्र अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

गलत नीति के कारण हजारों शिक्षकों को नहीं मिली पदोन्नति : राणा

हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक सेक्टर 17 पार्क में जिला प्रधान रमेश राणा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने स्थानांतरण नीति, टीजीटी से पीजीटी पद पर पदोन्नति में लगाई गई अनावश्यक शर्तें, एसीपी की शक्तियां जिला स्तर पर देने और एलिमेंटरी हेडमास्टर का पद द्वितीय श्रेणी में देने पर सरकार की निंदा की।

अब टीचर क्लास में नहीं चला पाएंगे फेसबुक-व्हाट्सएप

अब टीचर क्लास में फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से कक्षा के समय मोबाइल या सोशल मीडिया के प्रयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। अगर कोई शिक्षक ऐसा करते हुए पाया जाता है तो शिक्षक के साथ-साथ स्कूल मुखिया पर भी कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल समय में मोबाइल का प्रयोग किया तो होगी शिक्षक पर कार्रवाई

अब सरकारी स्कूलों के अध्यापक स्कूल समय में मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी किया है। स्कूल समय में मोबाइल का प्रयोग करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षकों की कमी के बावजूद छा गई लड़कियां

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : एक तरफ बारहवीं के खराब परीक्षा परिणाम से शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है, वहीं जिला फरीदाबाद में ऐसे स्कूल भी हैं, जिन्होंने शिक्षकों की कमी के बेहतर परिणाम देकर अपनी पहचान बनाई है। ऐसे स्कूलों में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआइटी नंबर पांच नाम लिया जा सकता है। इस स्कूल का परीक्षा परिणाम 89.39 फीसद रहा है।

UPTET news