; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Sarkari Naukri : सरकारी जॉब न्यूज : Govt Jobs Alerts : April 2017

बायोमीट्रिक से हाजिरी नहीं लगाई तो कटेगा वेतन

बायोमीट्रिक पर हाजिरी लगाने में आनाकानी करना अब शिक्षकों को महंगा पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कठोर दिशा निर्देश जारी किए हैं। विभाग के आदेश हैं कि इस सत्र में जिस भी कर्मचारी और अध्यापक की हाजिरी बायोमीट्रिक से नहीं लगेगी, उसे उस दिन का वेतन नहीं दिया जाएगा, मतलब साफ है कि उसका वेतन काट लिया जाएगा।

नियम 134 : 2700 से अधिक परीक्षार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

शहरग्रामीण क्षेत्र में रविवार को शिक्षा का अधिकार कानून की धारा 134 के तहत लिखित परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 2700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जबकि कक्षा 1 से लेकर 12 तक आवेदन 3082 ने किया था। जिले के प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया।

जावड़ेकर ने आरयूएसए अभियान का पोर्टल और मोबाइल एप करेंगे लॉन्च

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वाधान में सोमवार को  राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान पर अपना खुद का पोर्टल और मोबाइल एप लॉन्च करेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कल यहां नई दिल्ली में इसे लॉन्च करेंगे।

शिक्षामंत्री के निवास का घेराव करने पहुंचे जेबीटी शिक्षकों ने तोड़ी बैरिकेटिंग, पुलिस का लाठीचार्ज

महेंद्रगढ़.रविवार को चयनित जेबीटी शिक्षकों ने महेंद्रगढ़ के हुड्डा पार्क में प्रदेश स्तरीय अधिकार रैली के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली तथा सरकार से नियुक्ति पत्र देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ना किसी अधिकारी से मिलेंगे, ना ही किसी को ज्ञापन सौंपेंगे, सीधा मंत्री से मिलकर ही नियुक्ति पत्र लेंगे।

UPTET news