अम्बाला सिटी : राज्य
शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुड़गांव द्वारा 8 नवंबर को साधन
योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा तथा हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा का
आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह
अत्री ने बताया कि राष्ट्रीय साधन और योग्यता छात्रवृत्ति और हरियाणा राज्य
प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन पत्र संबंधित परीक्षा केंद्र से प्राप्त
किए जा सकते हैं।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
नई शिक्षा नीति को अमलीजामा पहनाने पर किया जाएगा मंथन
चंडीगढ़ : हरियाणा में नई शिक्षा नीति को मूर्तरूप देने के लिए
सरकार शिक्षाविदें और शिक्षकों के साथ शुक्रवार को मंथन करेगी। केंद्र के
सुझाव पर बनाई जा रही नई शिक्षा नीति में वर्तमान परिवेश के लिहाज से अनेक
बदलाव की तैयारी है।
मेरिट पर ही होगी अध्यापकों की भर्ती
अध्यापक परिषद और शिक्षा सलाहकार समिति की बैठक में बोले सीएम
चंडीगढ़ : हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि शिक्षा में सुधार के लिए योग्य
अध्यापकों का होना जरूरी है। इसके लिए सरकार ने एक पारदर्शी अध्यापक भर्ती
प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है। भविष्य में अध्यापकों की जो भी भर्ती
होगी, वह पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगी।
पंजाब के समान वेतनमान : हर साल खजाने पर पड़ेगा 600 करोड़ का बोझ
पंजाब के समान वेतनमान की राह में धन की कमी बड़ा रोड़ा
चंडीगढ़ : हरियाणा के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने
का वादा निभाना सरकार के लिए हाल-फिलहाल मुश्किल हो रहा है। हरियाणा के
कर्मचारियों को तुरंत यह सुविधा प्रदान करने पर सरकारी खजाने पर सालाना 600
करोड़ रुपये का बोझ बढ़ जाने की संभावना है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कम हुआ शिक्षको का सम्मान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने शिक्षा का स्तर में गिरावट के लिए इसे माना जिम्मेदार, कहा, शिक्षा में सुधार के लिए योग्य अध्यापकों का होना जरूरी
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में
अध्यापकों के प्रति जो सम्मान पहले था, उसमें कमी नजर आई है। इससे स्कूलों
में शिक्षा का स्तर भी गिरा है। इस चुनौती से निपटने के लिए सरकारी
प्रयासों के साथ-साथ अध्यापकों, शिक्षक संगठनों व अभिभावकों को आगे आना
होगा।
14 व 15 नवंबर को होगी एचटेट
भिवानी : प्रदेश सरकार ने
तीसरी बार हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तारीख निर्धारित की
है। अब यह परीक्षा 14 और 15 नवंबर को होगी। पहले, रक्षाबंधन परीक्षा टलने
की वजह बना तो दूसरी बार गृह जिले में परीक्षा कराए जाने के मामले को लकेर
परीक्षा तिथि को बदलना पड़ा।
बोर्ड की परीक्षाएं 29 सितंबर से ही, वेबसाइट पर देखें रोल नंबर
परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड आज सुबह 9 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर होंगे उपलब्ध
परीक्षा रद्द होने पर प्रत्येक परीक्षार्थी से प्रत्येक विषय के आधार पर वसूला जाएगा सौ रुपए का शुल्क
रेवाड़ी : हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की 10वीं 12वीं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाअों को
लेकर आखिर बोर्ड ने स्थिति स्पष्ट कर दी। गुरुवार को बोर्ड द्वारा
परीक्षाओं के पूर्व में जारी डेटशीट के अनुसार 29 सितंबर से ही परीक्षाएं
कराए जाने के निर्देश जारी किया गया है। इन कक्षाओं के प्रथम द्वितीय
सेमेस्टर की रि-अपीयर की भी परीक्षाएं कराई जाएंगी। रोलनंबर ऑनलाइन ही जारी
किए जाएंगे।
Subscribe to:
Comments (Atom)