राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षकों के लिए तैयार नई तबादला नीति पर पेंच फंसना शुरू हो गए हैं। नीति के प्रारूप का आकलन करने के बाद शिक्षक संगठनों ने सुझावों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त तैयार कर ली है। जिला स्तर पर शिक्षकों के साथ बैठकों के बाद जल्द इसे अंतिम रूप देकर निदेशालय को भेज दिया जाएगा। शिक्षकों को सबसे अधिक आपत्ति नई नीति में सहमति के आधार पर तबादला का विकल्प न होने को लेकर है। साथ ही तबादले के लिए एक बार विकल्प देने पर उसे दस साल न बदलने पर भी शिक्षक संगठन ऐतराज जता रहे हैं।
नई नीति के कई प्रावधान पर शिक्षकों को आपत्ति है।