; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नई तबादला नीति पर पेंच फंसाएंगे शिक्षक

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षकों के लिए तैयार नई तबादला नीति पर पेंच फंसना शुरू हो गए हैं। नीति के प्रारूप का आकलन करने के बाद शिक्षक संगठनों ने सुझावों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त तैयार कर ली है। जिला स्तर पर शिक्षकों के साथ बैठकों के बाद जल्द इसे अंतिम रूप देकर निदेशालय को भेज दिया जाएगा। शिक्षकों को सबसे अधिक आपत्ति नई नीति में सहमति के आधार पर तबादला का विकल्प न होने को लेकर है। साथ ही तबादले के लिए एक बार विकल्प देने पर उसे दस साल न बदलने पर भी शिक्षक संगठन ऐतराज जता रहे हैं।
नई नीति के कई प्रावधान पर शिक्षकों को आपत्ति है।

HTET New Date

नयी डेट htet 6-7 नवम्बर में हो सकता है।।

HTET - एचटेट : ऑनलाइन फीस कंफर्म करने का एक और मौका, आगे वढ़ी तारीख

एचटेट : ऑनलाइन फीस कंफर्म करने का एक और मौका, आगे वढ़ी तारीख

भिवानी। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की तारीख आगे खिसकने से उन युवाओं को अप्रत्याशित राहत मिल गई है, जो परीक्षा फीस का विवरण ऑनलाइन आवेदन में नहीं भर पाए थे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अब अवसर से वंचित रहे युवाओं को 3 सितंबर तक यह विवरण ऑनलाइन जमा कराने का मौका दिया है।

UPTET news