; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हाट्सएप पर पेपर लीक करवाते हुए पकड़े गए कई शिक्षक

नई दिल्ली: गोहाना में हरियाणा शिक्षा बोर्ड (Haryana Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के दौरान गणित के पेपर में कई परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर से व्हाट्सएप पर पेपर आउट करवाते एसडीएम आशीष और डीएसपी सुशीला ने दो दर्जन शिक्षकों को रंगेहाथ पकड़ा.

छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर किया वायरल

एनबीटी न्यूज, बल्लभगढ़ फरीदाबाद शहर के एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा का एक परिचित युवक ने अश्लील एमएमएस बनाकर वायरल कर दिया। इसे लेकर छात्रा और उसके परिजन डिप्रेशन में हैं। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिक्षकों के प्रमोशन व ट्रांसफर का ब्योरा होगा ऑनलाइन

- कई स्कूलों के टीचरों का एमआईएस पोर्टल पर नहीं है डेटा
- डेटा अपलोड करने के लिए डीईओ ने स्कूलों को दिया आदेश

CTET परीक्षा के लिए यहां मिल रहें है फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट, इन तरीकों के साथ करे तैयारी

केंद्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा, (CTET) उम्मीदवारों को सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षक के पदों पर नियुक्त करने के लिए कराई जाती है। केंद्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा, केंद्र सरकार ने केंद्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2019 को आयोजित कराने की विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह परीक्षा कक्षा 1 - 5 (प्राथमिक) और कक्षा 6-8 (माध्यमिक) तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कराई जाएगी।

सरकारी स्कूल में शिक्षक भर्ती करेगी पंचायत

हिसार, 24 मार्च
शिक्षा विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए सरकार द्वारा विज्ञापन दिया जाना तो सबने सुना और देखा होगा, लेकिन फतेहाबाद के गांव ढाणी ईशर की पंचायत ने सरकारी स्कूल में शिक्षक भर्ती करने के लिए विज्ञापन देकर सभी को हैरान कर दिया।

200 प्वाइंट रोस्टर अध्यादेश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्ली : केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान और शिक्षक कैडर (200 प्वाइंट रोस्टर) में आरक्षण अध्यादेश 2019 के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. जस्टिस एसए बोबडे की खंडपीठ वकील प्रिया शर्मा और पृथ्वीराज चौहान की ओर से जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी. याचिका में कहा गया है कि यह ऑर्डिनेंस अल्ट्रावायरस है जो कि मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है.

UPTET news