जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय स्कूलों में एक तरफ प्रवेश उत्सव के
तहत एडमिशन चल रहे हैं। वहीं कई स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त भी पड़े
हैं। दूसरी तरफ राजकीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मुआवजा बांटने के लिए
भी डयूटी लगाई गई। इससे अध्यापक संगठनों के अंदर रोष है।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
राजकीय स्कूलों में बिना पुस्तकों के हो रही पढ़ाई
अल्पना, सोनीपत स्कूल खुले हुए बीस दिन हो चुके हैं लेकिन राजकीय स्कूलों में अब तक
पुस्तकें नहीं पहुंची हैं। बच्चे बिना पुस्तकों के पढ़ाई कर रहे हैं।
अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या पढ़ाई हो रही होगी। शिक्षकों को कहना है कि कुछ पुरानी पुस्तकों से पढ़ा रहे हैं और कुछ
सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी देकर बच्चों का समय पूरा करवा रहे हैं।
कहीं लटक न जाए कृषि महाविद्यालय पर ताला
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: एक साल पहले आरंभ हुए बावल के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में कृषि
महाविद्यालय की कक्षाएं फिर बंद होने की कगार पर हैं। लोगों का कहना है कि
नए सत्र से प्रवेश परीक्षा बावल कॉलेज के नाम से करने और कक्षाएं कौल में
लगाने के निर्णय से विद्यार्थियों विशेषकर दक्षिण हरियाणा के युवाओं को
अपने घर से दूर रहना पड़ेगा।
पीजीटी और लेक्चरर को मिलेगा समान कार्यभार
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा स्कूल पीजीटी एसोसिएशन के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को अपनी
मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। शिक्षकों ने बताया कि
अभी तक पीजीटी शिक्षकों को लेक्चरर के बराबर कार्यभार नहीं दिया जा रहा है,
नारी शिक्षा : नहीं मानी हार, पेड़ की छांव में लगाई क्लास
जागरण संवाददाता, सिरसा : कभी मिला था पाठशाला के नाम पर एक कमरा।
बच्चों की संख्या 8 थी, लेकिन यहां नियुक्त की गई अध्यापिका प्रकाश कौर उन
जुनूनी महिलाओं में हैं जिसने हालात को बदलकर रख दिया। सिद्ध किया कि
विपरीत हालात में नारी शक्ति काम कर सकती है।
12 हजार टीचर्स को मिलेगी ज्वाइनिंग, 10 हजार नए होंगे भर्ती
जागरण संवाददाता, पंचकूला : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को केरोसीन
मुक्त बनाने की घोषणा की है। इसके लिए आगामी एक साल में हर घर में रसोई
गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सीएम वीरवार को बरवाला खंड के
गांव श्यामटू में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत आयोजित ग्राम सभा की
कार्रवाई देखने पहुंचे थे।
111 जेबीटी का किया चयन
संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से रखी गई काउंसलिंग में 132 में से 111 पदों पर चयन किया गया। काउंसलिंग टीम ने चयनित सीटों की सूची तैयार कर शिक्षा विभाग मुख्यालय, पंचकूला भेज दी। मुख्यालय से अप्रूवल मिलने के बाद सभी सीटों पर ज्वाइनिंग करने कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
अध्यापक संघ 4 मई को देगा धरना
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की चार मई के पंचकूला धरने की तैयारियों को लेकर अक्षर भवन में बैठक की गई है इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान चांदबहादुर ने की। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि अध्यापक संघ चार मई को पंचकूला शिक्षा निदेशालय पर धरना देगा
गुड न्यूज, चंडीगढ़ के गेस्ट टीचर्स को मिला यूटी प्रशासन का तोहफा
चंडीगढ़ के 110 सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स को यूटी प्रशासन ने वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में कार्यरत 300 से अधिक गेस्ट टीचर्स के वेतन में 2000 से 2400 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है।
बिन किताब क्या करे ‘जनाब’! सरकारी स्कूलों में व्यवस्था भगवान भरोसे
सिरसा (माहेश्वरी): नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 20 दिन बीत गए हैं परंतु अभी तक सरकारी स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं। अधिकतर स्कूलों में शिक्षकों की कमी पहले से ही चल रही है। ऐसे में बिना किताबों व शिक्षकों के इस बार भी शिक्षा सत्र की शुरूआत हुई है।
सूचना आयोग में उपस्थित होने पर दो बीईओ के जमानती वारंट जारी
फरीदाबाद। सूचना आयोग ने जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को आवेदनकर्ता द्वारा मांगे गए उत्तर देने पर जमानती के साथ कार्यालय में तलब किया है। आयोग द्वारा आदेश देने के बाद भी जिला शिक्षा विभाग की शिथिलता की वजह से आवेदनकर्ता को स्कूलों से संबंधित जानकारी नहीं मिल सकी।
Subscribe to:
Comments (Atom)