; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

5178 अध्यापक 10 सितंबर को करेंगे रैली

जासं, लुधियाना 5178 अध्यापक यूनियन की बैठक जवाहर नगर लड़कों के स्कूल में हुई। बैठक में दीप राजा व हरमनजीत ने कहा कि 5178 अध्यापकों को 6000 रुपये महीना वेतन देकर सरकार मजाक कर रही है और न ही उन्हें शिक्षा विभाग में रेगुलर किया जा रहा है।

हरियाणा में अब जेबीटी टीचरों के ऑनलाइन ट्रांसफर का प्रोसेस होगा शुरू

चंडीगढ़ हरियाणा शिक्षा विभाग ने साल 2016 में जेबीटी टीचरों के ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू करने का फैसला लिया है। विभाग ने निर्णय लिया है कि जो टीचर पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करते हैं और अपना ट्रांसफर किसी और जगह करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन आकर 'हां' के विकल्प को जरूर चुनें।

हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट्स का डाटा होगा ऑनलाइन, पेमेंट देकर कोई भी करा सकता है वैरिफाई

चंडीगढ़ | हरियाणाशिक्षा बोर्ड में स्टूडेंट्स का रिकार्ड आन लाइन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके पीछे यह सोच है कि स्टूडेंट्स का रिकार्ड आन लाइन होने से किसी भी स्टूडेंट्स को वेरिफाई आसानी से किया जा सकता है।

पीटीआई शिक्षकों ने मांगी नौकरी, दर्ज कर दिए पर्चे

उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के विधानसभा हलके जलालाबाद में पानी की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर दर्ज किए गए पर्चे के विरोध में बुधवार को बेरोजगार पीटीआई अध्यापक यूनियन ने क्षेत्र में रोष मार्च निकाला।

एक सप्ताह में 50 स्कूलों का करना होगा निरीक्षण

स्कूलों में चल रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता की परख और स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता के लिए शिक्षक दिवस के दिन से विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसे मिड-डे-मील सप्ताह नाम दिया गया है। स्कूलों में रोज विभिन्न गतिविधियों का अायोजन किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारी 50 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। वहां की गतिविधियों से अवगत होंगे।

टीचर्स डे पर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के इन टीचर्स का मिलेगा अवार्ड

सीबीएसई टीचर्स डे पर देश विदेश के 34 शिक्षकों और प्रिंसिपलों को सम्मानित करने जा रहा है। इस बार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के टीचर्स भी सम्मानित होंगे। इनमें रीमा धवन (प्रिंसिपल) डीपीएस सेक्टर-40 चंडीगढ़, डॉ. मंजीत कौर मक्कड़ (प्रिंसिपल) गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी लुधियाना पंजाब, सीवन पुरी (प्रिंसिपल) डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बरमाना जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, विनोद शर्मा (प्रिंसिपल) डीपीएस पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप, हरियाणा शामिल हैं।

UPTET news