; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हरियाणा के 3581 अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट से नहीं मिली फौरी राहत

चंडीगढ़,/(बलवान) 03 नवंबर :- पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में हटाए गए 3581 सरप्लस अतिथि अध्यापकों को फौरी राहत देने से इंकार कर दिया है। इन अतिथि अध्यापकों को हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया था। इसकी पुन: बहाली के लिए दायर अर्जी पर सोमवार को सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट ने कोई फौरी राहत देने से साफ इंकार करते हुए सबंधित पक्षों को 17 नवंबर का नोटिस जारी किया है। सरकार ने अपनी अर्जी में सरप्लस गैस्ट टीचर्स

हाईकोर्ट से भी नहीं मिली गेस्ट टीचरों को राहत

no any relief to guest teachers from high court
हरियाणा में सरप्लस गेस्ट टीचरों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में सरप्लस गेस्ट टीचरों की अपील पर सुनवाई जल्द करने की मांग रखी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार लिखित आश्वासन दे कि भर्ती दो महीने केभीतर कर ली जाएगी।

शिक्षामंत्री ने तुड़वाया था अनशन, दिवाली से पहले पोस्टिंग की बात को HIGHCOURT का झटका

Highcourt Given Next Hearing In The Case Of Guest Teacher's Reposting In Haryana
पानीपत। प्रदेश में घर बैठे 4073 गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने करारा झटका दिया है। सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद माना जा रहा है कि दिवाली से पहले इनकी नियुक्ति नहीं होगी, जबकि बीते दिनों शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने बेरोजगारी की मार झेल रहे इन गेस्ट टीचर्स को दिवाली से पहले पोस्टिंग की बात कही थी। वहीं आज फिर शिक्षा मंत्री ने इनके साथ हमदर्दी जताई है।

ठेके पर रखे गए 2852 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार ने समय मांगा

चंडीगढ़। हरियाणा के स्कूलों में ठेके पर रखे जा रहे 2852 कंप्यूटर शिक्षकों को पढ़ाने के लिए अयोग्य करार देते हुए इनकी नियुक्ति को रद्द कर योग्य शिक्षकों को नियुक्ति देने की मांग संबंधी याचिका पर हरियाणा सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से समय दिए जाने की मांग की है। कोर्ट ने इस पर एक माह का समय देते हुए 26 नवंबर के लिए सुनवाई तय की है। कैथल निवासी अर्चना की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया कि सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों में ठेके पर जो कंप्यूटर शिक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं वे योग्यता मानक पूरे नहीं करते हैं।

एक-एक लाख में एसएससी पेपर आंसर की का हुआ सौदा

एआईपीएमटी पेपर लीक का दाग अभी पूरी तरह से धुला नहीं कि अब एसएससी की आंसर की लीक करने के आरोपी धरे गए।
मदीना के नवीन और किशनगढ़ के दिलबाग सिंह ने एक-एक लाख रुपये में आंसर की का सौदा किया था।
आरोपियों ने इसे दिल्ली, हिसार सहित अन्य प्रदेशों में रहने वाले 16 अभ्यर्थियों को आंसर की भेजी। आंसर की संबंधित अभ्यर्थी के पास पहुंचने के एक-दो दिन बाद रुपये मिलने थे।

समस्या : 50 प्रतिशत शिक्षक स्कूलों में नहीं आ रहे, विद्यार्थी हो रहे परेशान

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की सेमेस्टर परीक्षाओं की मार्किंग का काम इन दिनों जोरों पर है, लेकिन बोर्ड की तरफ से अधिकतर सरकारी स्कूलों से 50 प्रतिशत से अधिक स्कूल प्राध्यापकों को मार्किंग के काम में लगा दिया गया है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सभी विषय विशेषज्ञों की ड्यूटी परीक्षा में लगने से ज्यादा दिक्कत बढ़ गई है, क्योंकि हर माह विभाग की तरफ से स्कूल में मासिक टेस्ट लिए जा रहे हैं।

रोहतक में एसएससी की आंसर-की लीक, वाॅट्सएप से 2.5 लाख में बिकी

रोहतक : एआईपीएमटीके बाद रोहतक से अब एसएससी (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) परीक्षा की आंसर-की लीक होने का मामला सामने आया है। रविवार (1 नवंबर) को हुई परीक्षा की अांसर-की 16 अभ्यर्थियों को वाॅट्सएप से भेजी गई। इसके लिए हरेक से 2 से 2.5 लाख रुपए लिए गए। हालांकि, पुलिस ने अभी यह नहीं बताया कि कितनी राशि बरामद हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। इनमें एक एआईपीएमटी आंसर-की लीक मामले के सरगना रूप कुमार दांगी (जो अभी फरार है) के गांव मदीना का है। 

सर जी, गरीब हूं मुझे पास जरूर कर देना

झज्जर : पेपर होने के दौरान अकसर ऐसा देखा गया है कि जहां पास होने के लिए कई परीक्षार्थी नकल का सहारा लेते है वहीं कई ऐसे भी परीक्षार्थी होते है जिन्हें यदि परीक्षा करने के दौरान नकल की सहायता नहीं मिली तो फिर वह पास होने के लिए अन्य तरीके अपनाते है।

एचटैट: एग्जाम की तारीख 12 दिन दूर, प्राइवेट स्कूल अड़े

भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता योग्यता एग्जाम (एचटैट) को 12 दिन बच गए हैं लेकिन प्राइवेट स्कूलों की नाराजगी को सरकार दूर नहीं कर पाई है। प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक स्कूलों में एग्जाम नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस एग्जाम में 4.5 लाख आवेदक परीक्षा देंगे।

दिवाली तक हटाए गए गेस्ट टीचरों की दोबारा नियुक्ति की उम्मीद नहीं

एडवोकेट जनरल से मांगी 2 महीने में रेगुलर भर्ती करने की अंडरटेकिंग।
चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाण्ाा हाई कोर्ट ने हटाए गए सरप्लस टीचरों को दोबारा रखने की अपील पर हरियाणा सरकार को साेमवार को तगड़ा झटका दिया। हाई कोर्ट ने मंत्रियाें व नेताओं के इस मामले में बयानों पर भी कड़ी नाराजगी जताई। हाई कोर्ट ने कहा कि अदालत नेताओं के बयान से फैसला नहीं करती।
जस्टिस एस के मित्तल के नेतृत्व वाली की खंडपीठ ने कहा, हरियाणा के राजनेता क्या कहते हैं और क्या करते है इस बात का कोर्ट पर कोई असर नही पड़ता,।

चंडीगढ़ से ऑन डेपूटेशन "गुरुजी" लौटेंगे

** स्कूलों को मिल सकते हैं हजारों शिक्षक। चंडीगढ़ कैडर में प्रदेश के 45 फीसदी शिक्षक।
** ऑन डेपूटेशन पर तैनात शिक्षकों को प्रदेश में वापस बुलाने की तैयारी
चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षा विभाग के चंडीगढ़ (यूटी) में तैनात 45 फीसदी शिक्षकों की जल्द ही घर वापसी हो सकती है। राज्य में शिक्षकों की भारी कमी होने के बावूजद भी हजारों की संख्या में शिक्षक ऑन डेपुटेशन चंडीगढ़ में काम कर रहे हैं। इसी तरह से पंजाब से भी 55 फीसदी शिक्षक चंडीगढ़ शिक्षा विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

एससी वर्ग को प्रमोशन के दौरान 20 प्रतिशत आरक्षण देने पर रोक जारी

चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकारी नौकरी में एससी वर्ग को प्रमोशन के दौरान 20 प्रतिशत आरक्षण देने पर रोक अभी जारी रहेगी। हाईकोर्ट की एकल बेंच ने 27 मई को हरियाणा सरकार के आरक्षण देने पर रोक लगा दी थी। कार्यवाहक चीफ जस्टिस के निर्देश पर मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस राजीव भल्ला पर आधारित खंडपीठ ने शुक्रवार को एकल बैंच के आदेश को जारी रखा। कोर्ट ने सरकार को चेताया कि वह एकल बैंच के आदेश के अनुसार ही काम करे, अगर किसी को एससी वर्ग को प्रमोशन के दौरान 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है तो हाईकोर्ट मुख्य सचिव को तलब कर सकता है। बैंच ने मामले को बहस के लिए 28 नवंबर तक स्थगित कर दिया। 

फर्जी दाखिले करने वाले स्कूल मुखियाओं की होगी चार्जशीट

जींद : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बोगस छात्रों की संख्या दिखाने वाले स्कूल मुखियाओं व शिक्षकों पर गाज गिरनी तय है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने ऐसे स्कूल मुखियाओं व शिक्षकों के खिलाफ नियम सात के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। मौलिक स्कूल निदेशालय की तरफ से ऐसे शिक्षकों की सूची हर जिले से मांगी गई है ताकि उन्हें नियम सात के तहत दोषी मानते हुए कार्रवाई की जा सके। यही नहीं दोषी साबित होने के बाद संबंधित शिक्षकों से उनसे रिकवरी भी की जाएगी।

एचटेट : अनुक्रमांक नंबर वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 14 व 15 नवंबर 2015 को संचालित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अनुक्रमांक एडमिट कार्ड 2 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी पात्र अभ्यार्थी अपनी पंजीकरण संख्या व जन्म तिथि के

विडंबना : स्कूलों में 34,000 टीचर्स कम

चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 40 फीसदी तक रहा था। इस बार भी रिजल्ट पर असर पड़ सकता है क्योंकि सूबे के सरकारी स्कूलों में 34,000 से ज्यादा टीचर्स नहीं हैं। अब तो टीचर्स की कमी से गुस्साए छात्र भी आंदोलन करने लगे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास टीचर्स भर्ती के लिए आग्रह पत्र भेजा हुआ है मगर इस भर्ती में अभी समय लगेगा। सीएम मनोहर लाल को सेकेंडरी एजूकेशन निदेशक एमएल कौशिक ने एक बैठक में जानकारी दी कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 15,938 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) नहीं हैं।

उच्च शिक्षा में आरक्षण के विरुद्ध शीर्ष अदालत

अगर केंद्र एवं राज्य सरकारों ने सर्वोच्च न्यायालय के सत्ताईस साल पुराने फैसले के अनुसार कदम उठाया होता, तो आज शीर्ष अदालत को दोबारा यह टिप्पणी नहीं करनी पड़ती।
स्पेशिएलिटी कोर्सेज में आरक्षण खत्म करने की बात करते हुए सर्वोच्च न्यायालय को अगर अपने ही सत्ताईस साल पुराने फैसले की याद सरकारों को दिलानी पड़ी है, तो इसी से पता चलता है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रति हमारी सत्ता राजनीति कितनी उदासीन है।

हटाए गए 4073 अतिथि अध्यापकों को राहत के संकेत

प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए प्रतिबद्धता दिखा रही है। किसी मायने में वह जवाबदेही के मापदंड पर खरा उतरने की कोशिश भी कर रही है। शिक्षा मंत्री द्वारा हाल ही में दिया गया आश्वासन खासतौर पर अतिथि अध्यापकों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश से हटाए गए 4073 अतिथि अध्यापकों को दोबारा भर्ती किया जाएगा।

HTET Exam News : एचटेट में न हों लेट, 10 मिनट पहले बंद हाे जाएगी एंट्री

भिवानी । अगर आप हरियाणा शिक्षक पात्रता टेस्ट (एचटेट) दे रहे हैं तो समय के पाबंद हो जाएं और तय समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। अन्यथा, यह परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं। प्रदेश में 14 व 15 नवंबर को होने जा रही एचटेट में परीक्षा शुरू होने के समय से 10 मिनट पहले तक ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया जाएगा।

Teacher News : अब अध्यापकों को प्लान बजट से मिलेगा वेतन

अब अध्यापकों को प्लान बजट से मिलेगा वेतन
करनाल। प्रदेश में नवनियुक्त अध्यापकों को अब रमसा (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) की बजाय प्लान बजट से वेतन दिया जाएगा। सरकार ने हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की मांगों को मानते हुए अगले महीने से मिलने वाले वेतन को प्लान बजट से देने का निर्णय लिया है। सोमवार को हसला के पदाधिकारियों व सीएम के ओएसडी अमरेंद्र सिंह के बीच हुई  करीब दो घंटे की वार्ता के बाद ओएसडी ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए जल्द ही लागू करवाने भी आश्वासन दिया है।

HTET Exam : पात्रता परीक्षा में नहीं होगा ऑनलाइन एग्जाम

पात्रता परीक्षा में नहीं होगा ऑनलाइन एग्जाम, दोनों ही आवेदन मांगे थे बोर्ड ने 
 भास्कर न्यूज | सोनीपत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार मैनुअल के साथ ऑनलाइन एग्जाम संचालित करने का दावा परीक्षा शुरू होने से पहले ही फुस हो गया है। शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन एग्जाम कराने से अब पीछे हट गया है। जिस कारण अब 14-15 नवंबर को हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) के उम्मीदवारों को इस बार भी मैनुअल तरीके से एग्जाम देना होगा।

Guest Teacher News - गैस्ट टीचरों की बहाली के मामले में सरकार को फिर लगा झटका

* हाई कोर्ट ने दिया झटका, फौरी राहत से इंकार।
* हाईकोर्ट ने कहा कि राजनेता क्या कहते है उससे सरोकार नहीं।
* एडवोकेट जनरल से मांगी 2 महीने में रेगुलर भर्ती करने की अंडरटेकिंग।
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 3581 सरप्लस गेस्ट टीचर जो हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटा दिए गए थे की पुन: बहाली के लिए दायर अर्जी पर तुरन्त सुनवाई का आग्रह किया था। जिस पर आज हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने कोई फौरी राहत देने से साफ इंकार करते हुए सबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है।

छह माह में रिक्त पदों पर नियुक्ति के निर्देश

नई दिल्ली, प्रेट्र : केंद्र सरकार ने अपने सभी विभागों को आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख के छह माह के भीतर रिक्त पदों पर नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में कार्मिक विभाग द्वारा तैयार मसौदे में कहा गया है कि केंद्र सरकार के कई विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक रूप से देरी की जाती है। इसे देखते हुए कार्मिक विभाग ने सभी मंत्रलयों को नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने को कहा है।

Education Policy : नई शिक्षा नीति में शिक्षकों, अभिभावकों से मांगी राय

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : नई शिक्षा नीति 2016 को तैयार करने में जुटे मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने अब इसके निर्धारण में अभिभावकों, शिक्षकों, स्कूल प्रिंसिपलों व प्रबंधकों का योगदान भी सुनिश्चित करने की पहल की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के माध्यम से इसके लिए  ऑनलाइन फीडबैक एकत्र किए जा रहे हैं। 1इसमें कौशल विकास रोजगारपरक शिक्षा, समग्र सतत मूल्याकंन प्रणाली (सीसीई), नो डिटेंशन पॉलिसी व यौन उत्पीड़न सरीखे गंभीर विषयों पर राय एकत्र की जा रही है।

Guest Teacher News - अतिथि अध्यापकों को पक्का कर वादा निभाएं भाजपा : भुक्कल

अतिथि अध्यापकों को पक्का कर वादा निभाएं भाजपा : भुक्कल
जागरण संवाददाता, झज्जर :पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जार से विधायक गीता भुक्कल का कहना है कि प्रदेश सरकार अतिथि अध्यापकों से किए वादों को पूरा करते हुए उन्हे पक्का करे। उन सभी पहलूओं पर जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। जबकि अतिथि अध्यापकों सहित अन्य सभी कच्चे कर्मचारी आज भी भाजपा के नेताओं की ओर से कही गई बातों को याद करते हुए उन्हे पूरा किए जाने की आस में बैठे है।

supreme court news - कल्पना से परे है शिक्षक के बिना शिक्षा

कल्पना से परे है शिक्षक के बिना शिक्षा 
नई दिल्ली, प्रेट्र : सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिस तरह आक्सीजन के बिना वायुमंडल का अस्तित्व नहीं है उसी तरह शिक्षक के बिना शिक्षा कल्पना से परे है। तेलंगाना में शिक्षकों की कमी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अदालत ने यह टिप्पणी की। जस्टिस दीपक मिश्र और पीसी पंत की पीठ ने तेलंगाना सरकार की ओर से दायर शपथ पत्र का

JBT teacher News - जेबीटी भर्ती में मिले 1361 फर्जी टीचर्स!

डॉ. सुरेंद्र धीमान. चंडीगढ़ कांग्रेस के शासनकाल 2011 में हुई थी भर्तियां, एचटेट परीक्षा में लिए गए अंगूठों के निशान नहीं पाए गए सही . जिन टीचर्स के निशान नहीं मिले हैं उनके खिलाफ दो प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। 778 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। शेष पर दर्ज की जाएंगी। इन टीचर्स को हटाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाईअलग से की जाएगी। कुछ को नोटिस भेजे गए थे मगर उन पर स्टे लगा दी।

HTET : एचटेट में न हों लेट, 10 मिनट पहले बंद हाे जाएगी एंट्री

भिवानी [बलवान शर्मा]। अगर आप हरियाणा शिक्षक पात्रता टेस्ट (एचटेट) दे रहे हैं तो समय के पाबंद हो जाएं और तय समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

UPTET news