"स्कूल में टीचर की यही संख्या रही तो, 12वीं की बोर्ड की परीक्षा मुझे प्राइवेट से देनी पड़ेगी."
ये
शब्द हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले में 11वीं में पढ़ने वाली सुजाता के हैं.
सुजाता, दिल्ली से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर हरियाणा के रेवाड़ी शहर के उसी
स्कूल में पढ़ती हैं, जो इसी साल मई महीने में सुर्ख़ियों में था.