रेवाड़ी। जिला सचिवालय के गेट पर सोमवार को
एक सरकारी स्कूल के बच्चे धरने पर बैठे नजर आए। धरने पर बैठी छात्राओं की
मांग है कि उनके स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। जानकारी के अनुसार
रेवाड़ी के गांव सुमाहेड़ा के स्कूल को करीबन छह माह पूर्व ग्रामीणों के
दबाव में अपग्रेड किया गया था।