; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नियम 134 ए के उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किग पूरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए बच्चों ने जो परीक्षा दी, उसकी उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग सोमवार को कराई गई। रिजल्ट की घोषणा 7 जुलाई को की जाएगी। जो बच्चे उत्तीर्ण होंगे, उन्हें मनचाहे निजी स्कूलों में दाखिला मिलेगा।

दो काउंसिलिंग के बाद भी खाली 40% सीटें, तीसरी के लिए जारी होगा विज्ञापन

स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स में दो संस्थानों फाइन आर्ट्स और डिजाइन में दाखिले के लिए सोमवार को दूसरी काउंसिलिंग की गई। इस दौरान डिजाइन कोर्स में 9 दाखिले और फाइन आर्ट्स में 5 दाखिले ही हो सके।

शिक्षा विभाग ने सुधारी गलती, डाली सही रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, जींद : ¨प्रसिपल की शिकायत में छात्रा की अंक तालिका लगाने के मामले में शिक्षा विभाग ने अपनी गलती ठीक करते हुए सीएम ¨वडो पर रिपोर्ट दुरुस्त कर इसकी सूचना डाल दी है। गौरतलब है कि हाउ¨सग बोर्ड निवासी भूतपूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने सीएम ¨वडो पर शिकायत दी थी कि राजकीय उच्च विद्यालय अमरहेड़ी की ¨प्रसिपल ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में आयोजित योग शिविर में भाग लिया था।

'गुरुजी' पर भारी डिजिटल इंडिया मुहिम

दीपक पांडेय, फरीदाबाद डिजिटल इंडिया मुहिम सरकारी स्कूल के गुरुजी पर भारी पड़ती नजर आ रही है। कंप्यूटर शिक्षकों के बाद अब स्कूल सूचना प्रबंधक (इन्फॉर्मेशन मैनेजर) की सेवाएं भी स्कूल से समाप्त हो गई हैं। सूचना प्रबंधक स्कूल की विभिन्न गतिविधियों को ऑनलाइन करने का काम करता था। सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में ऐसे अध्यापक हैं जिन्हें कंप्यूटर पर काम करना नहीं आता।

नई तबादला नीति से अनुबंध अतिथि अध्यापक वंचित

मदनलाल शर्मा | बिलासपुर नई ट्रांसफर पॉलिसी में अनुबंध गेस्ट अध्यापकों को तबादला करवाने का मौका नहीं दिया जाएगा। हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई नई तबादला नीति में जेबीटी, मास्टर वर्ग, पीजीटी, हेडमास्टर प्रिंसिपल को इधर से उधर किया जाएगा। सार्थक स्कूल, आदर्श संस्कृति सीसे स्कूल, आरोही स्कूल के शिक्षकों को भी इस पॉलिसी में कवर नहीं किया गया है।

धारा 134ए एडमिशन: 29 शिक्षकों ने 7 घंटे में चेक किए 135 कॉपियां

हरियाणा स्कूल शिक्षा अधिनियम की धारा 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन को लेकर शिक्षा विभाग ने रविवार को प्रवेश परीक्षा ली थी। सोमवार को इन उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच की गई। गुड़गांव ब्लॉक की 135 उत्तर-पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 29 टीचरों को 7 घंटे का समय लग गया। इनकी जांच के बाद रिजल्ट को सील कर उच्चाधिकारियों को सौंप दिया गया।

सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा आईआईटी जेईई में दाखिला

भास्कर न्यूज | यमुनानगर सरकारी स्कूलों के छात्र भी आईआईटी जेईई बड़े इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में दाखिला ले पाएंगे। प्रतिभावान होने के बावजूद महंगी कोचिंग की वजह से अक्सर ये छात्र दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। पर अब ऐसा नहीं होगा।

अध्यापक के रूप में काम करेंगे रिवर्ट हुए मिडल हेड

जागरण संवाददाता, झज्जर : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से वर्ष 2013-14 में पदोन्नति प्राप्त कर मिडल हेड बने अध्यापकों को रिवर्ट करने के बाद शिक्षा विभाग ने वर्तमान स्थान पर ही अध्यापक के रूप में कार्य करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि आगामी आदेशों तक इन अध्यापकों का वेतन भी उसी स्कूल से जारी किया जाएगा और वेतन मिडल हेड का नहीं अध्यापक का ही वेतन मिलेगा।

UPTET news