; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

9455 जेबीटी की ज्वाइनिंग का रास्ता साफ

सीएफएसएल ने कहा : तकनीकी खामी से मेरिट लिस्ट में हुई गलती 
चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में चयनित 9455 जेबीटी की नियुक्ति का रास्ता सीएफएसएल लैब चंडीगढ़ ने साफ कर दिया है। बुधवार को शिक्षकों की नियुक्तियों से जुड़ी कंप्यूटर हार्ड डिस्क सीएफएसएल चंडीगढ़ लैब द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को सीएफएसएल डायरेक्टर ने खुद कोर्ट में पेश होकर सौंपा।

एक दिन में सिलेबस पूरा कर ली जाएगी मासिक परीक्षा

शिक्षक दे रहे बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी, 23 तारीख को होनी है स्कूलों में मासिक परीक्षा
जींद : प्रदेश के अधिकतर सरकारी स्कूलों के शिक्षक इन दिनों 10वीं व 12वीं कक्षा की चल रही बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी देने में व्यस्त हैं, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। खास तौर पर विषयों से संबंधित पढ़ाई नहीं हो पा रही है, दूसरी तरफ विभाग ने अक्टूबर माह की मासिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर परेशानी खड़ी कर दी है।

गेस्ट टीचरों के समायोजन पर प्रदेश सरकार से जवाब तलब

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हटाए गए गेस्ट टीचरों को समायोजित करने का आरोप
चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से हटाए गए गेस्ट टीचरों को दोबारा स्कूलों में समायोजित करने और इस संदर्भ में तत्कालीन हुड्डा सरकार के समय की समायोजन नीति पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हटाए गए गेस्ट टीचरों के मामले में उन्हें बार-बार रिक्त पदों पर कानूनी प्रक्रिया अपनाए बगैर समायोजित करने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। मामले की अगली सुनवाई अगले साल जनवरी महीने में होगी।

सांसद सैनी का सातवें वेतन आयोग पर बयान: सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाना गलत

बोले ऐसी असमानता हो जाएगी कि बेरोजगार सरकारी कर्मचारियों के कपड़े फाडे़ंगे
चंडीगढ़ : कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रस्तावित सातवें वेतनमान पर नई बहस छेड़ते हुए कहा है कि यह आयोग देश के लिए उचित नहीं होगा। दो दशकों बाद असमानता के ऐसे हालात बनेंगे कि बेरोजगारों की फौज सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को ही लूटने सड़कों पर निकल आएगी।

सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई, चुनाव का ऐलान हुआ तो गड़बडाएगी व्यवस्था

रोहतक : पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए योग्यता निर्धारित करने के मामले की बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई बृहस्पतिवार को भी होगी। सरकार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चुनाव प्रक्रिया रोकने के आदेश देने के तत्काल बाद 22 सितंबर की शाम को आदर्श चुनाव आचार संहिता को खत्म किया और एक्टिव मूड में आ गई। इसके उपरांत बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों के भरने की प्रक्रिया शुरू की थी।

प्रदेश के शिक्षक वर्ग को सरकार कर रही है परेशान : बडाला

हिसार : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान वीरेंद्र बडाला की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सहरावत से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसएस, मैथ हिंदी अध्यापक के पदों से मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बने मुख्याध्यापकों को उसके पिछले विषय के आधार पर पूरा वर्कलोड (36 पीरियड) देकर एसएस, मैथ हिंदी अध्यापकों को सरप्लस करने के बारे में जानकारी ली।

बंद एजुसेट के टीवी सेट होंगे दूसरे स्कूलों में शिफ्ट

पानीपत : खराब पड़े एजुसेट टेलीविजन का कायाकल्प होगा। जिस सरकारी स्कूल में टेलीविजन की उपयोगिता नहीं है उसे वहां से हटा कर दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर नजदीकी दूसरे जिलों में उस टीवी सेट को लगाया जाएगा।

अब 31 अक्तूबर तक हो सकेंगे सामान्य फीस पर दाखिले

केयू दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय मेें बिना लेट फीस दाखिले की तिथि बढ़ी
कुरुक्षेत्र : केयू के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ने 2015- 2016 में सभी जनरल कोर्सों में दाखिले हेतु एडमिशन की तिथि को बिना लेट फीस के 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। विवरण पुस्तिका यूनिवर्सिटी प्रेस मैनेजर से प्राप्त की जा सकती है।

जेबीटी के 9870 पदों के मामले में सुनवाई updates

खरखौदा : बुधवार सात अक्टूबर को प्रदेश की जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होनी है। इन मामल से प्रदेश के हजारों लोगों को भविष्य जुड़ा है। 
करीब 14 महीने से चला रहा है, वो है नव नियुक्त 9870 जेबीटी का। जिसकी सुनवाई पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस दीपक सिब्बल की कोर्ट में होनी है। जिन एमए पास उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ उन्होंने आरोप लगाया था कि इस भर्ती में एमए के दो अंक नहीं लगाए गए।

719 गेस्ट टीचरों की भर्ती में नियमों की अनदेखी

130 प्रिंसिपल, हेडमास्टर शिक्षा अधिकारी फंसे
चंडीगढ़ : नियमों की अनदेखी कर 719 गेस्ट टीचरों की नियुक्त के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया। हाईकोर्ट ने कहा कि नियुक्ति करने वाले अधिकारियों पर सरकार सात दिन में जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दे। कोर्ट ने 13 अक्टूबर के लिए अगली सुनवाई तय करते हुए स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।

डीम्ड विवि मामले में बहस 2 नवंबर को

चंडीगढ़ : डीम्ड विश्वविद्यालय से डिग्री करने वाले चयनित पीजीटी टीचर को नियुक्ति पत्र जारी करने के एकल बेंच के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार की अपील पर बहस के लिए हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने 2 नवंबर तक स्थगित कर दी है। डिविजन बैंच एकल बैंच के नियुक्ति देने के आदेश पर रोक लगा चुका है। एकल बैंच ने मई माह में हरियाणा सरकार को निर्देश दिया था कि वो डीम्ड विश्वविद्यालय से डिग्री करने वाले सभी चयनित पीजीटी टीचर को नियुक्ति पत्र जारी करे।

आज से 21 तक ऑन लाइन भरे जाएंगे सीसीई अंक

भिवानी : सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी नियमित के प्रथम सेमेस्टर के सीसीई के अंक 7 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक ऑन लाइन भरे जाने हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि सभी विद्यालय अपने विद्यालय के लॉगिन में जाकर इनको अपलोड कर सकते हैं।

प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस 
चंडीगढ़ : प्रदेश भरके स्कूलों में ठेके पर रखे 2852 कंप्यूटर शिक्षकों को पढ़ाने के लिए अयोग्य करार देते हुए इनकी नियुक्ति को रद्द कर योग्य शिक्षकों को नियुक्ति देने की मांग संबंधी याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 
कैथल निवासी अर्चना की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों में ठेके पर जो कंप्यूटर शिक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, वे योग्यता मानकों पर खरे नहीं उतरते। सरकार ने प्रदेशभर के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए तीन प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया था।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2016 से होंगी लागू

नई दिल्ली : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2016 से लागू होंगी। इससे केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। वित्त सचिव रतन पी. वातल ने सोमवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास, राजस्व सचिव हसमुख अधिया और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन के साथ पत्रकारों से बातचीत में यह खुलासा किया।

कोचिंग के छात्रों से करता था पक्की नौकरी का वादा

केवीएस शिक्षक भर्ती पेपर लीक : दिल्ली में पकड़ा गया तो विजय ने हरियाणा में बनाया नेटवर्क 
रेवाड़ी : केवीएस शिक्षक भर्ती पेपर लीक कांड का सरगना विजय भुरथला तीन साल पहले दिल्ली में नकल कराने के एक मामले गिरफ्तार किया जा चुका है। आराेप है कि नौकरी में रहते हुए कई बड़े पेपर लीक कराए। वहां रोहिणी थाने में 13 मई 2012 को उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। इसके बाद भुरथला ने रेवाड़ी में अपना नेटवर्क फैलाया। समाजसेवा के बहाने सहयोग फाउंडेशन नामक संस्था बनाई और शहर की ब्रास मार्केट में कोचिंग एकेडमी चलाने लगा। कोचिंग में आने वाले छात्रों से दावा करता था कि 100 प्रतिशत उनका पेपर क्लियर कराया जाएगा। भुरथला रेवाड़ी, नारनौल, महेंद्रगढ़ झज्जर में नेटवर्क खुद संभाल रहा था।

पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को लोस-विस के बराबर मिलेगा पारिश्रमिक

गुड़गांव : हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को लोकसभा विधानसभा चुनाव के बराबर पारिश्रमिक मिलेगा। इसके अलावा, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए चुनाव के दिन भोजन का इंतजाम भी होगा, जो पहले नहीं होता था।

ऐडिड स्कूलों के स्वीकृत खाली पदों को खत्म करने की तैयारी

अम्बाला : कभी रिजल्ट व सुविधाओं के कारण लोगों के चहेते रहे प्रदेश के 204 ऐडिड स्कूलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन स्कूलों में प्रमानेंट स्टाफ नही होने के कारण स्कूलों में पढाई का स्तर लगातार गिर रहा है। ऐडिड स्कूलों में स्वीकृत पदों पर कार्यरत शिक्षक एक-एक करके रिटायर हो रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से इन खाली पदों को भरने की बजाय डिमीनिसिंग काडर में डालने की तैयारी चल रही है।

UPTET news